कौन हैं ओझा सर?
अवध ओझा का जन्म उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुआ था। उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई गोंडा से ही पूरी की थी। उनके पिता श्रीमाता ओझा पोस्ट मास्टर के पद पर कार्यरत थे। इनकी मां पेशे से वकील थीं। कहा जाता है कि इनके पिता ने अवध ओझा को पढ़ाने के लिए 5 एकड़ जमीन बेच दी थी। अवध का सपना था कि वह भारतीय प्रशासनिक अधिकारी बनें। वह खुद से ही यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली। इनके पेरेंट्स ने तैयारी करने के लिए दिल्ली भेजा था लेकिन लाख कोशिश के बाद भी वह मेंस एग्जाम क्लीयर नहीं कर पाए थे। इसके बाद उन्होंने कोचिंग सेंटर शुरू करने की राह पकड़ ली। उनके पढ़ाने के अंदाज ने देखते ही देखते उन्हें पॉपुलर कर दिया। ओझा सर के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। वो मीडिया में इंटरव्यू देकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह भी पढ़ें