निकाय चुनाव के पहले चरण में मतदान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो अविवाहित हिंदू लड़कियां नकाब पहन कर पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचीं। यह पूरा मामला 22 नवम्बर का है, जिसका वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो का सत्यापन किया, तो वीडियो सही था। जोनल मजिस्ट्रेट रहे पशु चिकित्सक डॉ. पटेल ने वीडीओ के सत्यता की पुष्टि की है।
ऐसे खुला मामला
मामला कटरा नगर पंचायत का है, जहां वोट डालने के मतदाताओं की लाइन लगी थी, तभी दो नकाबपोश महिलाएं अपनी हरकत से जोनल मजिस्ट्रेट के राडार पर आ गईं, जिस पर जोनल मजिस्ट्रेट डॉक्टर पटेल ने महिला पुलिसकर्मियों को बुलाकर दोनों महिलाओं का आईडी देखा तो दोनों आईडी मुस्लिम महिला की थीं, लेकिन फोटो मैच नहीं कर रहा था।
मामला कटरा नगर पंचायत का है, जहां वोट डालने के मतदाताओं की लाइन लगी थी, तभी दो नकाबपोश महिलाएं अपनी हरकत से जोनल मजिस्ट्रेट के राडार पर आ गईं, जिस पर जोनल मजिस्ट्रेट डॉक्टर पटेल ने महिला पुलिसकर्मियों को बुलाकर दोनों महिलाओं का आईडी देखा तो दोनों आईडी मुस्लिम महिला की थीं, लेकिन फोटो मैच नहीं कर रहा था।
दोबारा लड़कियों ने डाले वोट
नकाबपोश महिलाओं से नाम पूछा गया तो एक ने अपना नाम पूजा तो दूसरी ने मालती देवी। दोनों ने ही पिता का नाम मुन्ना गुप्ता बताया। दोनों सगी बहनें व अविवाहित थीं। इस बात की पुष्टि के लिए जब महिला सिपाही को गले में पहने लाल धागे को देखने को कहा गया तो लाल धागे में देवी की मूर्ति पहने हुईं थी। फिलहाल इन दोनों महिलाओं को हिदायद देकर छोड़ दिया गया। लेकिन महिलाओं के हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी। एक घंटे के बाद दोनों लड़कियां फिर हिन्दू कपड़े में आकर अपने असली नाम के आईडी से वोट डाला। दोनों लड़कियों की इस हिम्मत के लिए मौजूद मतदाता कर्मी अधिकारी दंग रह गए और अब उन्हें वोट देने से कोई रोक भी नहीं सकता था।
नकाबपोश महिलाओं से नाम पूछा गया तो एक ने अपना नाम पूजा तो दूसरी ने मालती देवी। दोनों ने ही पिता का नाम मुन्ना गुप्ता बताया। दोनों सगी बहनें व अविवाहित थीं। इस बात की पुष्टि के लिए जब महिला सिपाही को गले में पहने लाल धागे को देखने को कहा गया तो लाल धागे में देवी की मूर्ति पहने हुईं थी। फिलहाल इन दोनों महिलाओं को हिदायद देकर छोड़ दिया गया। लेकिन महिलाओं के हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी। एक घंटे के बाद दोनों लड़कियां फिर हिन्दू कपड़े में आकर अपने असली नाम के आईडी से वोट डाला। दोनों लड़कियों की इस हिम्मत के लिए मौजूद मतदाता कर्मी अधिकारी दंग रह गए और अब उन्हें वोट देने से कोई रोक भी नहीं सकता था।
जिले में चर्चा का विषय बना
अपुष्ट समाचार व जनचर्चा में बताया गया कि एक मुस्लिम प्रत्याशी द्वारा दो इन दोनों लड़कियों को पैसे का लालच देकर फर्जी आईडी देकर वोट डालने के लिए भेजा गया था, लेकिन वो सफल नहीं रहे और अब ये वीडियो वायरल हुआ है जो चर्चा का विषय बन गया है।
अपुष्ट समाचार व जनचर्चा में बताया गया कि एक मुस्लिम प्रत्याशी द्वारा दो इन दोनों लड़कियों को पैसे का लालच देकर फर्जी आईडी देकर वोट डालने के लिए भेजा गया था, लेकिन वो सफल नहीं रहे और अब ये वीडियो वायरल हुआ है जो चर्चा का विषय बन गया है।
देखें वीडियो-