रघु बाबा समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने बताया कि गोंडा- बहराइच राजमार्ग और आसपास के बाजारों में बिना लाइसेंस के अवैध मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं। उनका आरोप है कि ऐसे मेडिकल स्टोर संचालकों के द्वारा नशीली दवाओ का कारोबार भी किया जा रहा है। यही नहीं इन मेडिकल स्टोर के मालिक बिना डॉक्टर के पर्चे के प्रतिबंधित दवाएं धड़ले से दे रहे हैं। तमाम ऐसी दवाएं हैं। जिनका उपयोग हमारी युवा पीढ़ी अब नशे के रूप में करने लगी है। जबकि नियमों के मुताबिक बिना अधिकृत डॉक्टर के पर्चे के यह दवा नहीं बेची जा सकती है। उन्होंने कहा कि समय के रहते यदि शासन प्रशासन ने इस पर प्रभावी अंकुश ना लगाया तो हमारे युवा पीढ़ी के तमाम लोग बर्बादी के कगार पर पहुंच जाएंगे। जिसका खामियां जा पूरे समाज को भुगतना पड़ेगा।