ये भी पढ़ें: पश्चिमी हिमालय और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अलर्ट, जानें असर मौसम विभाग ने 25 दिसंबर यानी कल क्रिसमस डे पर पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी के साथ हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है। 26 दिसंबर को भी पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर सहित करीब 23 जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
बुधवार को पूर्वी यूपी समेत पूरे प्रदेश में कहीं पर बूंदाबांदी तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बुधवार की सुबह आसमान में बादल छाए रहे बूंदाबांदी का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने 27 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में ओलावृष्ट होने का अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को शुरू हुआ बूंदाबांदी का सिलसिला बुधवार को जारी रहा। जिससे ठिठुरन बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें: 27 से 29 दिसंबर तक पूरे राज्य में भारी बारिश की चेतावनी, पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
इन जिलों में ओलावृष्ट होने का अनुमान
मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के आगरा, मेरठ , बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाज़ियाबाद, हापुड़ ज़िला, बागपत ज़िला, सहारनपुर ज़िला, मुज़फ़्फ़रनगर, शामली , मुरादाबाद जिले के कुछ स्थानों 27, 28 दिसंबर को बारिश के साथ ओले पड़ सकते हैं। तापमान की बात करें तो मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अगले 48 घंटे में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है। ये भी पढ़ें: तीन दिन बाद करवट लेगा मौसम, पड़ेगी कड़ाके की ठंड