लेकिन इससे बचाव किया जा सकता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली बारिश के मौसम में गिरती है। बारिश के कारण लोग बारिश के समय पेड़ के नीचे छिप जाते हैं। यह बहुत ही खतरनाक होता है। यदि बारिश हो रही है तो हमें खुले मैदान में घुटनों के बल बैठ जाना चाहिए। ऐसा माना जा रहा है कि यदि आप किसी धातु की अंगूठी या अन्य कोई चीज लोहे की हाथों में लिए हैं तो उसे दूर रख दें। इस Mobile App को हम अपने एंड्राइड फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर बड़े ही आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते हैं। तथा आईफोन यूजर्स इसे एप्पल स्टोर पर जाकर डाउनलोड करेंगे। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक रिपोर्ट के अनुसार यह नेटवर्क बिजली गिरने की सटीक जानकारी देता है। बिजली की गड़गड़ाहट के साथ उसके स्पीड को भी बताता है। इस Mobile App सावधानियों के विषय में भी काफी जानकारी दी गई है।
वज्रपात की स्थिति में हम कैसे करें बचाव
Damini App में नीचे काफी जानकारियां दी गई हैं। मसलन बिजली गिरने की स्थिति में हम कैसे करें बचाव यह जानकारी भी हमें उपलब्ध कराता है। बिजली गिरने की स्थिति के बारे में जागरूकता बहुत जरूरी है. दामिनी ऐप के माध्यम इसका पूर्वानुमान लग जाता है और ऐसे में लोगों के पास पर्याप्त समय होता है कि वे सुरक्षित जगह पर चले जाएं. यानी सतर्क होकर जानमाल की क्षति से समय रहते बचा जा सकता है.चेतावनी मिलने पर क्या करें
अगर आपके इलाके में बिजली गिरने वाली है तो दामिनी ऐप आपको पहले ही चेतावनी देकर सावधान कर देगा. ऐसे में बिजली से बचने के लिए खुले खेतों, पेड़ों के नीचे, पहाड़ी इलाकों, चट्टानों के आसपास बिल्कुल न रुकें. धातुओं के बर्तन धोने से बचें और नहाने से तो बिल्कुल ही बचें बारिश से बचें और जमीन पर जहां पानी जमा हो, वहां भी खड़े न रहें. छाते का कतई इस्तेमाल न करें. बिजली के हाइटेंशन तारों और टावर से दूर रहें. घर के अंदर चले जाएं. अगर कहीं बाहर हों और घर जाना संभव न हो तो खुली जगह पर ही कान बंद कर घुटनों के बल बैठ जाएं. खतरा टलने पर घर चले जाएं.