Cyber crime: गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव खैरा नई बस्ती के रहने वाले शेर बहादुर सिंह ने साइबर ठगी का शिकार होने की बात प्रार्थना पत्र देकर बताई। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि इन्वेस्टिंग की लालच में फंसकर पैसे ट्रांसफर कर दिए। उन्हें बाद में पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। जिस पर कोतवाली नगर की साइबर हेल्पडेस्क टीम ने जिले की साइबर सेल टीम से समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए सम्बंधित बैंक इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित किया। इसके बाद पीड़ित को 2,53,841 रुपये वापस कराए गए। फ्रॉड हुई रकम वापस मिलने के बाद पीड़ित के चेहरे पर एक बार फिर से मुस्कान लौट आई। उसने पुलिस को धन्यवाद दिया।
साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर इन नंबरों पर तत्काल दर्ज कराये शिकायत
साइबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल 1930 पर सूचना दर्ज कराये। सूचना विलम्ब से देने पर साइबर अपराधियों द्वारा धन निकाल लिया जाता है। धन निकलने के उपरान्त पैसे वापस होने की सम्भावना बहुत कम होती है। लोगो को साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है। किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल,ओटीपी बायोमैट्रिक डेटा पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। फ्रॉड ट्रांजेक्सन होने पर तत्काल अपने बैंक एवं थाना पर गठित साइबर सेल को सूचना दें। साइबर हेल्पलाइन 1930 पर तत्काल शिकायत दर्ज कराये। यह भी पढ़ें
Gonda News: नगर पालिका ने कसा शिकंजा, इन प्रतिष्ठानों पर 15 हजार का जुर्माना, 72 घंटे में अदा न करने पर होगी कार्रवाई
साइबर सुरक्षा टिप्स इन बातों का रखें ध्यान
ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें।किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें।अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें। ऑनलाइन शॉपिंग में सुरक्षित वेबसाइट्स का उपयोग करें। पासवर्ड को मजबूत और गुप्त रखें। ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखें। साइबर बुलिंग और साइबर स्टॉकिंग के मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें। ऑनलाइन उत्पीड़न के मामलों में कंपनी प्रबंधन और पुलिस को सूचित करें।