CM Yogi: प्रदेश सरकार के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने अपने एक जारी बयान में कहा कि प्रदेश में लहसुन की खेती को बढ़ावा देने के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत विशेष योजना बनाई गई है। यह मिशन केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित है। शुरुआती दौर में इसे प्रदेश के 45 जनपदों में लागू किया जा रहा है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार 60 प्रतिशत और प्रदेश सरकार 40 प्रतिशत अनुदान निर्धारित किया गया है। इसमें किसानों को लहसुन की खेती करने पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। या फिर एक हेक्टर लहसुन की खेती करने पर अधिकतम 12 हजार रुपए सरकार अनुदान देगी।
यह भी पढ़ें