उत्तर प्रदेश में बुधवार को 7720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ की गई है। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि लेखपाल 4700 पदों पर शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने नव चयनित लेखपालों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र में पूरे ईमानदारी के साथ काम करें। ग्रामीण क्षेत्रों में आप लोगों की बहुत बड़ी महती भूमिका है। खासतौर से गरीबों का जीवन आसन बनाने के लिए तय समय सीमा के अंदर वरासत पैमाइश का निपटारा कर दें। ताकि उन्हें भाग दौड़ अधिक न करना पड़े। राजस्व की पूरी व्यवस्था का डिजिटाइजेशन किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि गलत तरीके से कोई भी काम ना करें। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में एक दो फीट जमीन के लिए तमाम हिंसक घटनाएं हो रही हैं। यदि समय के रहते इसकी पैमाइश करके विवाद को निपटा दिया जाए। तो घटनाओं को रोका जा सकता है। पूरे प्रदेश में लेखपाल के रिक्त बचे पदों पर जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।