एमएलसी अवधेश कुमार दे रहे थे भाषण
गोंडा में कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह अचामक भावुक हो उठे। वो गोंडा के एक कॉलेज के स्पोर्ट्स स्टेडियम में में आए थे। मंच से भाजपा एमएलसी अवधेश कुमार भाषण दे रहे थे तभी अपने भाषण में एमएलसी ने बृजभूषण शरण सिंह की अच्छाइयों के बारे में बता रहे थे। इसी बात पर बृजभूषण सिंह की आंखें छलक उठी। यह भी अफसरों को चकमा देकर फरार हुआ ‘नरभक्षी’, अब दिल्ली की टीम ने संभाली कमान