गोंडा

Brij Bhushan Singh: बृजभूषण बोले- मैं डेढ़ घंटे एक्सरसाइज करता हूं मुझे रिटायर कर दिया गया, झूठों के शहर में मैं सच बोल बैठा….

Brij Bhushan Singh: बृजभूषण सिंह का मंच से एक बार फिर बीजेपी से टिकट काटने का दर्द छलक गया। कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि मैं डेढ़ घंटे व्यायाम करता हूं। मुझे जबरन रिटायर कर दिया गया। चलिए कोई बात नहीं है। फिर दो लाइन की एक पंक्ति सुनाते हुए कहा कि झूठों के शहर में मैं सच बोल बैठा, वह नमक का शहर था मैं जख्म खोल बैठा।

गोंडाJan 05, 2025 / 11:36 am

Mahendra Tiwari

तुलसी महाविद्यालय में लोगों को संबोधित करते बृजभूषण सिंह

Brij Bhushan Singh: बीजेपी के पूर्व सांसद अपने बेवाक बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। गोंडा जिले के तुलसी महाविद्यालय में कंबल वितरण कार्यक्रम के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए। मंच से बृजभूषण सिंह का एक बार फिर दर्द छलक गया। उन्होंने कहा कि मैं रिटायर होना नहीं चाहता था। आज भी डेढ़ घंटे हम एक्सरसाइज करते हैं। लेकिन मुझे जबरन रिटायर कर दिया गया। जनता भी नहीं चाहती थी कि हमें रिटायर किया जाए।
Brij Bhushan Singh: बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह शनिवार को जिले के तुलसी महाविद्यालय में कंबल वितरण समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमने हमेशा छात्र जीवन से जोड़ने का काम किया है। राजनीति में भी हमने जोड़ने का काम किया है। हमने कभी तोड़ने का काम नहीं किया। फिर अपनी वही बात दोहराया कहा कि जनता नहीं चाहती थी कि हमें रिटायर किया जाए। लेकिन हमें जबरन रिटायर कर दिया। चलिए कोई बात नहीं है। जीवन आनंदमय चल रहा है।
यह भी पढ़ें

Gonda News: बस्ती मंडल बाढ़ खंड के अधीक्षण अभियंता पर लटकी कार्रवाई की तलवार, आयुक्त देवीपाटन मंडल ने गठित की जांच कमेटी

मैंने पहले भी कहा था रिटायर होने के बाद हम जनता की ज्यादा सेवा करेंगे

बीजेपी ने जब बृजभूषण सिंह का टिकट काट दिया था। तब भी उनका एक बयान आया था। जिसमें उन्होंने कहा था। चलिए कोई बात नहीं है। हम हमेशा जनता के बीच में रहकर जनता की सेवा करते रहेंगे। कंबल वितरण के दौरान उन्होंने वही बात दोहराई कहा मैं लगातार जनता की सेवा कर रहा हूं। पहले से अब ज्यादा कर रहा हूं। आप लोग देख रहे होंगे कि मैं बैठा नही हूं। ईश्वर करें हमारे ऐसे सहयोगी बने रहे। इस दौरान भारी संख्या में लोगों को कंबल वितरण किया गया।

Hindi News / Gonda / Brij Bhushan Singh: बृजभूषण बोले- मैं डेढ़ घंटे एक्सरसाइज करता हूं मुझे रिटायर कर दिया गया, झूठों के शहर में मैं सच बोल बैठा….

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.