गोंडा

Brij Bhushan Sharan Singh: 6 बार से सांसद, प्राइवेट जेट और लग्जरी गाड़ियों का शौकीन, जानिए बृज भूषण की प्रॉपर्टी का लेखा – जोखा

Brij Bhushan Sharan Singh: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह इन दिनों ऐसे विवाद में घिरे है कि मुसीबते कम होने का नाम नहीं ले रही है। बृज भूषण पर महिला पहलवानों से यौन शोषण का आरोप लगाया गया है।

गोंडाJun 02, 2023 / 06:45 pm

Sonali Kesarwani

बृज भूषण की प्रॉपर्टी

Brij Bhushan Sharan Singh: विवादों से घिरे बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह अथाह संपत्ति के मालिक है। बृज भूषण ने साल 1988 में राजनीति में अपना कदम रखा था। बृज भूषण 6 बार से लगातार सांसद रहे है। इनकी पत्नी केतकी देवी सिंह भी एक बार सांसद रह चुकी है जब बृज भूषण शरण सिंह जेल में थे। इनसब के आलावा इनका बेटा प्रतीक भूषण सिंह भी गोंडा की सदर सीट से लगातार 2 बार के विधायक हैं।
54 से ज्यादा महाविद्यालय और प्राइवेट जेट का मालिक
बृज भूषण शरण सिंह की प्रॉपर्टी की बात की जाए तो 54 से ज्यादा महाविद्यालय, विद्यालय और नर्सिंग कॉलेज चलते हैं। बृज भूषण को महंगी और लक्सरी गाड़ियों का बहुत शौक है। इसीलिए तो वह एक से अधिक प्राइवेट जेट और हेलीकॉप्टर का मालिक है। बृज भूषण के काफिले में कई लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है। बाबरी विध्वंस मामले में बृज भूषण समेत 40 नेताओं का नाम आया था लेकिन स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने 30 सितंबर 2020 को बृज भूषण को इस मामले में क्लीन चिट दे दिया था।
40 करोड़ चल- अचल संपत्ति का मालिक
बृजभूषण की अपने घर गोंडा के अलावा लखनऊ में तमाम चल और अचल संपत्ति है। साल 2019 के चुनाव के समय बृज भूषण ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था जिसमें वो 10 करोड़ रूपए के मालिक थे। जबकि उनपर 6 करोड़ से ज्यादा देनदारी है। बृज भूषण की कुल चल- अचल संपत्ति की बात की जाए तो कुल 40,185,787 करोड़ के मालिक है। वहीँ उनकी पत्नी के पास 63,444,541 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है। बृजभूषण शरण सिंह ने चुनावी हलफनामे में बताया था कि उनके नाम पर 1,57,96,317 की चल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के नाम पर 2,54,44,541 रुपए की चल संपत्ति है।

Hindi News / Gonda / Brij Bhushan Sharan Singh: 6 बार से सांसद, प्राइवेट जेट और लग्जरी गाड़ियों का शौकीन, जानिए बृज भूषण की प्रॉपर्टी का लेखा – जोखा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.