लोगों को दिलाई शपथ जिले के कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र में योजना बैठक में भारी संख्या में उपस्थित लोगों की भीड़ को बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शपथ दिलाई की हम श्रीराम के वंशज हैं। हम अपना अपमान मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम अपमान मानते हैं। हम सौगंध राम की खाते हैं कि महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों को अपमानित करने वाले राज ठाकरे जब तक आप हाथ जोड़कर माफी नहीं मांगते। हम लाखों की संख्या में 5 जून को सड़क पर उतर कर अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं देंगे।
ये भी पढ़ें: हिंदुत्व पर राज ठाकरे को भाजपा सांसद ने दी खुली चुनौती, कहा- अयोध्या में घुसने नहीं दूंगा पहले भी अयोध्या में घुसने नहीं देने की धमकी दी थी इससे पहले भी बीजेपी सांसद भूषण शरण सिंह ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा में न घुसने देने की धमकी देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी सलाह दी थी कि जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांग लेते तब तक वह उनसे मुलाकात न करें। योजना बैठक में उपस्थित लोगों की भीड़ को संबोधित करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे को कालनेमि की संज्ञा देते हुए कहा कि राज ठाकरे अभी तक मोदी के खिलाफ बयान देते थे, योगी के खिलाफ बयान देते थे, उत्तर भारतीयों के खिलाफ बयान देते थे। अचानक इसने कालनेमि की तरह रूप परिवर्तन किया। अब अयोध्या दर्शन करने के लिए आना चाहते है। सांसद ने सीधे कहा कि मैं किसी भी तरह से राज ठाकरे को लखनऊ एयरपोर्ट के बाहर नहीं आने दूंगा।
ये भी पढ़ें: चिल्लाती रहीं मां लेकिन हैवान पिता ने बेटी का गला रेतकर उतार दिया मौत के घाट, कारण जानकार रह जाएंगे हैरान कहा- राजनीति करने आ रहे राज ठाकरे सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे को दुष्ट कहते हुए कहा कि देवीपाटन मंडल का अपना एक इतिहास है। उत्तर प्रदेश का भी अपना एक इतिहास है। देश पर जब-जब संकट आया है हमने बढ़कर के उस संकट को झेला है। मैं अपने लोगों का आवाह्न करता हूं कि इस दुष्ट को उत्तर प्रदेश की धरती पर मत घुसने दो जब तक यह माफी न मांग ले। एक सवाल के जवाब में कहां कि अयोध्या सबकी फिर आप क्यों राज ठाकरे को नहीं आने देना चाहते हैं। जवाब में सांसद ने कहा कि बिल्कुल अयोध्या सबकी है। आम आदमी बनकर जैसे दर्शनार्थी आते हैं। वैसे अगर वह आना हैं तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है। वह राजनीति करने के लिए आ रहे हैं। जिस अयोध्या में वह आना चाहते वह भगवान राम की जन्मभूमि है। उन्हीं का वह दर्शन करना चाहते हैं।