Bhagya lakshmi yojana 2024: भाग्यलक्ष्मी योजना योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही है। योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों के जन्म को लेकर चली आ रही प्रथाओं को समाप्त करना है। इस योजना के तहत सिर्फ यूपी के बेटियों को लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत बेटियों को कई किस्तों में कुल दो लाख दिए जाने का प्रावधान है। इसमें बेटी के जन्म पर 50 हजार रुपए की पहले किस्त उसके खाते में दी जाती है। ऐसी महिलाएं जिन्होंने बेटी को जन्म दिया है। उन्हें 5100 सौ रुपये दिए जाते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसमें बेटी और माता दोनों को आर्थिक सहायता मिलती है। योजना का उदेश्य माता का बेहतर स्वास्थ्य और बेटी का लालन पोषण के अलावा उसकी अच्छी पढ़ाई है। इस योजना के तहत जब कक्षा छठी में जाएगी तो 3000 कक्षा सात में 5000 कक्षा आठ में 7000 रुपए दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें