सांसद ने कहा, देश किसान धर्म हित में जेल चला जाऊंगा, जमानत नहीं कराऊंगा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बाबा रामदेव वह मेरे बीच कोई लड़ाई नहीं है। देश, किसान, धर्म, संत महात्माओं के हित में कोई भी कोर्ट रामदेव के मामले में मुझे जेल भेजती है तो मैं जेल चला जाऊंगा जमानत नहीं कराऊंगा। यह बात हम नंदिनी नगर की धरती से कहते हैं। मुझे देश की न्याय व्यवस्था और संविधान पर पूरा भरोसा है।
बाबा रामदेव और उनके चेले दुनिया को धमकाये, लेकिन बृजभूषण को नहीं सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बाबा रामदेव व उनके चेले दुनिया को धमकाये, लेकिन हमें नहीं हम देश समाज के हित में कुछ भी कर सकते हैं। हम एक सामान्य परिवार में पैदा हुए 6 बार से गोंडा बलरामपुर कैसरगंज की जनता मुझे सांसद विधायक बना रही है। हम रामदेव के कृपा पर नहीं बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही मैं महर्षि पतंजलि के जन्म भूमि पर पूरे देश के संतों का एक आवाहन करूंगा। 7 दिन तक वहां कार्यक्रम चलेगा।
उत्तराखंड सरकार और भारतीय सेना ने भी पतंजलि के कई प्रोडक्ट पर बैन लगा रखा है। पत्रकारों के इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सेना में पतंजलि के उत्पाद पर बैन, कतर में पतंजलि के आयात को रोका गया। थाईलैंड और सिंगापुर में पतंजलि के सामान पर बैन लगाया गया। कहां की कोरोना काल में उन्होंने कहा कि नाक में सरसों का तेल डालो कोरोना से मुक्ति मिलेगी। फिर कोरोनिल बना दिया।