Ayodhya Deepotsav: बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर कहा कि मेरा एक सुझाव है, कि आगे से लोकल लोगों के लिए भी जाने दिया जाए। कहा कि जहां हम बैठे हैं, यानी नवाबगंज क्षेत्र अयोध्या विकास प्राधिकरण में आता है। लेकिन इधर के लोगों के लिए रास्ते बंद है। जबकि यहां के लोगों की बड़ी श्रद्धा है। यह श्रद्धा आज से नहीं बल्कि सदियों से है। उन्होंने कहा कि जब रास्ते बंद हो जाते हैं। तब बड़ी दिक्कत होती है। इसकी आलोचना भी होती है। इस पर ध्यान देना चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों को जैसे दर्शन नगर, माया बाजार, छावनी, नवाबगंज, चौरी, इनके रास्ते बंद नही होना चाहिए। इनका रोज का संबंध है।
काशी मथुरा और अयोध्या किसी दिन बड़ा हब बनेगा
काशी और मथुरा को लेकर पूछे गए सवाल पर बृजभूषण सिंह ने कहा कि बहुत तेजी से विकास हो रहा है। जिस दिन इसका पूरी तरह से विकास हो जाएगा। उस दिन यह बहुत बड़ा हब बनेगा। लोग एक दिन के लिए नहीं बल्कि दो-चार दिन के लिए आएंगे। जब उनसे कहा गया कि कनाडा सरकार ने दीपावली पर्व को मानने से रोक लगा दी है। इस पर उन्होंने कहा कि जब कोई सरकार त्योहार पर प्रतिबंध लगाती है। तो हमारा मानना है कि जो लोग त्योहार को मनाना चाहेंगे। वह मानेंगे। आज कनाडा के अंदर भारतीयों की संख्या बहुत अधिक है। यह काम वहां की सरकार ने जो किया है। इससे भारत पर तो कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन वहां की सरकार पर पड़ेगा। आज कनाडा की अर्थव्यवस्था भारत पर और भारत के लोगों पर निर्भर करती है।
लॉरेंस बिश्नोई के सवाल पर कहा कि छोड़िए किसी व्यक्ति का नाम न लीजिए
लॉरेंस बिश्नोई के सवाल पर उन्होंने कहा कि छोड़िए भाई किसी व्यक्ति का नाम न लीजिए। बिहार के अंदर एक बाहुबली हैं। जो हर विषय पर बोलते हैं। वे बोले और आज सरकार से सिक्योरिटी मांग रहे हैं। कहां कि आज दीपावली का दिन है। हम सरकार से आग्रह करते हैं। चाहे कोई बाहुबली, धर्मगुरु या फिर नेता हो ऐसे लोग जिसके वक्तव्य से समाज में नफरत फैलती हो। जातियों में नफरत फैलती हो। दो संप्रदायों के बीच तनाव पैदा होता हो। ऐसे लोग जो समाज में विग्रह पैदा करते हो सरकार को उन्हें सुरक्षा नहीं देनी चाहिए। क्योंकि यह फैशन बन गया है। किसी बड़े लोगों को या फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिमिनल को गाली दो। और सरकारी सुरक्षा लेकर घूमो। हमारी बहुत दिनों से और आज भी यह मांग है। क्योंकि यदि हम किसी समाज अथवा जाति को गाली देते हैं। तो यह हमारे व्यक्तिगत कैपेसिटी होनी चाहिए ऐसे लोगों को सरकारी सुरक्षा नहीं मिलनी चाहिए। यह भी पढ़े: Ayodhya Deepotsav: अयोध्या दीपोत्सव पर सांसद अवधेश प्रसाद बोले- मुझे नहीं बुलाया गया,महापौर ने किया पलटवार जानिए क्या कहा देश, समाज जाति संप्रदाय के खिलाफ बयान देता है उन्हें सुरक्षा नहीं मिलनी चाहिए: बृजभूषण
बिहार प्रदेश के एक बहुत बड़े बाहुबली हैं। तीन-चार कुंतल उनका वजन है। बयान दे दिए। अब सुरक्षा मांग रहे हैं। क्या बिना बयान दिए उनका काम नहीं चलता। आज सर काटने का इनाम घोषित करेंगे। कल से सुरक्षा मांगने लगेंगे। हम यह कहना चाहते हैं, कि आप कौन होते हैं। इनाम घोषित करने वाले इसके लिए कानून बनना चाहिए। जो समाज देश जाति के खिलाफ बयान देता है। उसे सरकारी सुरक्षा नहीं मिलनी चाहिए।