72 घंटे में मूसलाधार बारिश की संभावना
आईएमडी ने अपने ताजा अपडेट्स में बताया है कि उत्तर-पश्चिमी दिशा में धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहे निम्न दबाव के क्षेत्र से वेस्ट यूपी का मौसम बदलने जा रहा है। इसके प्रभाव से मेरठ सहित वेस्ट यूपी में 72 घंटे में मध्यम से मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में अतिभारी मूसलाधार बारिश की आशंका जताई है। लखनऊ-झांसी समेत यूपी के 10 जिलों में सुबह से भारी बारिश हो रही है।
इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं अमरोहा, संभल, बदायूं, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, मैनपुरी, मथुरा, कन्नौज, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, पीलीभीत, कासगंज, इटावा, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, झांसी।
इस बार जमकर बरसेगा हथिया
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अब 13 सितंबर से अच्छी वर्षा के योग है और उसके बाद 27 से हस्त नक्षत्र लगेगा, इसे हथिया भी कहते हैं। इसमें मूसलाधार बारिश की संभावना अधिक होती है। यह अंतिम दौर की बारिश होती है। इस नक्षत्र के जल को फसलों के लिए अच्छा माना गया है। हथिया में झमाझम बारिश के साथ हल्की ठंड की शुरुआत भी होने लगती है। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो विदाई से पहले अपना रौद्र रूप दिखा सकता है।