हरदोई जिले के थाना सदर के गांव कुतवापुर पुर के रहने वाले विजय कुमार वर्मा की वर्ष 2014 में मृतक आश्रित कोटे से तैनाती हुई थी। वर्तमान समय में विजय कुमार वर्मा गोंडा जिले के पंडरी कृपाल ब्लॉक में सहायक समाज कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात थे। लोकसभा चुनाव में पीठासीन अधिकारी के रूप में उनकी ड्यूटी लगाई गई थी। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बेलसर ब्लॉक के आवास में रहते थे। उनकी पत्नी रिश्ता राय ने बताया कि शनिवार को अचानक पति की तबीयत खराब हुई। उन्हें गोंडा में एक निजी डॉक्टर को दिखाया गया। दवा खाने के बाद उनकी तबीयत ठीक हो गई थी। रविवार यानी आज सुबह वह ड्यूटी के लिए बाइक से निकले थे। कुछ देर बाद किसी ने पति के मोबाइल से फोन किया कि आपके पति की तबीयत बहुत खराब हो गई है। वह जमीन पर लेटे हैं। पत्नी ने कहा कि सूचना पर तत्काल वहां पहुंचकर निजी वाहन से लाकर सीएचसी पर दिखाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। गोंडा ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच पति ने दम तोड़ दिया। विजय कुमार वर्मा अपने परिवार में दो भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके एक 7 साल की बेटी इस्ता है। पति की मौत के बाद पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। मासूम बेटी भी अपने पापा को लिपट कर रो रही है। शायद उसे यह नहीं पता है कि उसके पापा ने हमेशा के लिए उसका साथ छोड़ दिया।