scriptArvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल पर भड़के बृजभूषण, तरल पदार्थ चप्पल- जूता ये सब खुद करवाता, आरोप बीजेपी पर लगता | Patrika News
गोंडा

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल पर भड़के बृजभूषण, तरल पदार्थ चप्पल- जूता ये सब खुद करवाता, आरोप बीजेपी पर लगता

Arvind Kejriwal: बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह रविवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। तरल पदार्थ चप्पल जूता यह सब खुद करवाता है। इसके बाद आरोप बीजेपी पर लगता है। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री तथा राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर बड़ा बयान दिया।

गोंडाDec 01, 2024 / 07:34 pm

Mahendra Tiwari

Arvind Kejriwal

बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह

Arvind Kejriwal: बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह रविवार को गोंडा में पत्रकारों से एक बार फिर मुखातिब हुए। जब पत्रकारों ने उनसे कहा कि अरविंद केजरीवाल के पैदल यात्रा के दौरान किसी ने उनके ऊपर तरल पदार्थ फेंक दिया। इस सवाल पर बृजभूषण सिंह ने कहा कि तरल पदार्थ चप्पल जूता तथा अपने ऊपर हमले वह खुद करवाता है। इसके बाद आरोप बीजेपी पर लगता है। वहीं राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि मामला कोर्ट में पहुंच गया है। अब जो न्यायपालिका करेगी वही होगा। महाराष्ट्र में सीएम के नाम का ऐलान न होने के सवाल पर कहा कि ऐसा तो है नहीं की वहां पर कोई दूसरी पार्टी जाकर अपना मुख्यमंत्री बना लेगी।
Arvind Kejriwal: गोंडा में बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह रविवार को अपने आवास पर पत्रकारों के सवाल के हर सवाल का जवाब बड़े ही बेबाकी के साथ दिया। राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता को लेकर कर्नाटक के एक व्यक्ति ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर कर नागरिकता को रद्द किए जाने की मांग की है। इसके पीछे तर्क दिया गया है। कि ब्रिटिश से उनकी नागरिकता पहले से है। इस सवाल पर बृजभूषण सिंह ने कहा कि अब तो मामला न्यायपालिका में पहुंच गया है। न्यायपालिका वही करेगी जो यहां का कानून है। यह न्यायपालिका यदि यही करेगी कि आप ब्रिटिश और पाकिस्तान तान के नागरिक हैं। और भारत के नागरिक रहे हमें लगता है कि ऐसी व्यवस्था इस देश में नहीं है। इसमें न्यायपालिका अपना काम करेगी।
महाराष्ट्र चुनाव के बाद सीएम पद को लेकर क्या रस्साकसी चल रहीबीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि महाराष्ट्र में चुनाव संपन्न हो गया है। अब शपथ ग्रहण समारोह होना है। अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हुआ है। क्या सीएम पद को लेकर वहां पर कोई रस्साकसी कई चल रही है। इस पर उन्होंने कहा कि सीएम पद को लेकर कोई बिवाद नहीं है। ऐसा तो है नहीं की दो दिन लेट हो जाएगा तो कोई दूसरी पार्टी आकर मुख्यमंत्री बना लेगी। वहां पर बीजेपी और सहयोगी दलों से बातचीत हो रही होगी। यदि कोई छोटा-मोटा मामला है तो पार्टी उसे निपटा लेगी। जब उनसे कहा गया कि मंत्रालय को लेकर विवाद है तो उन्होंने कहा कि हो सकता है कि ऐसी कोई बात हो लेकिन बीजेपी का नेतृत्व इतना सक्षम है कि यह सब निपटा लेगा।
यह भी पढ़ें

Balrampur News: विदेश जाने के लिए वीजा बनवा रहे तो ठगों से रहे सावधान,दूतावास से सत्यापन में खुली पोल, पढ़े पूरी खबर

केजरीवाल की पैदल यात्रा पर किसी ने तरल पदार्थ फेंक दिया

बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने केजरीवाल की पैदल यात्रा पर किसी के तरल पदार्थ फेक जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सब वह खुद करवाता है। इसलिए क्योंकि दिल्ली की जनता उससे नाराज है। दिल्ली के अंदर जब आप झुग्गी झोपड़ी में जाकर देखेंगे। वहां के नालों को देखेंगे तो खुद आश्चर्य में पड़ जाएंगे कि लोग यहां रहते कैसे हैं। कोई नया आदमी वहां पर 10 मिनट भी रुक नहीं पाएगा।यमुना जी को बर्बाद कर दिया। सलेमपुर का नाला हमने देखा है। इतनी गंदगी है कि आप कल्पना नहीं कर सकते। सब उसी का ड्रामा है और आरोप भाजपा पर लगाता है। जब उनसे कहा गया कि तरल पदार्थ फेंकने वाला व्यक्ति पकड़ा गया है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अतिसी ने यह बयान दिया है कि वह भाजपा का गुंडा है। इस सवाल पर बृजभूषण भड़क गए उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिसी कोई भगवान थोड़े हैं।

Hindi News / Gonda / Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल पर भड़के बृजभूषण, तरल पदार्थ चप्पल- जूता ये सब खुद करवाता, आरोप बीजेपी पर लगता

ट्रेंडिंग वीडियो