scriptसुपर टाइफून ‘यागी’ तूफान के बाद दिखेगा ‘ला नीना’ का असर, पडे़गी कड़ाके की ठंड, इस दिन मानसून की होगी विदाई | After the super typhoon yagi the effect of la nina will be seen imd alert for severe cold this year | Patrika News
गोंडा

सुपर टाइफून ‘यागी’ तूफान के बाद दिखेगा ‘ला नीना’ का असर, पडे़गी कड़ाके की ठंड, इस दिन मानसून की होगी विदाई

बारिश का सिलसिला पूरे प्रदेश में जारी है। इस साल बारिश दिल्ली समेत कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है। इस बार मानसून के देर तक टिकने का कारण ‘यागी’ तूफान है। ‘यागी’ तूफान के बाद ला नीना का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की मानें तो इस बार पूरे देश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

गोंडाSep 14, 2024 / 10:11 am

Swati Tiwari

पिछले तीन दिनों से दिल्ली नोएडा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। राहत बनकर आई ये बारिश लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। हर साल सितंबर के अंत तक मानसून की विदाई हो जाती है पर इस बार ऐसे कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड  में भारी से भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया। फिलहाल यूपी में बारिश का असर कम होता दिख रहा है। 

इस दिन विदा हो सकता है मानसून 

मौसम विभाग ने बताया है कि यूपी में अब मानसून कमजोर पड़ना शुरू होगा, मगर कब तक विदाई होगी यह कहना अभी मुश्किल है।  इसलिए, मौसम में बदलाव होता दिखाई दे रहा है। बता दें कि 2023 में 25 सितंबर को मानसून की विदाई हो गई थी लेकिन इस बार अनुमान है कि 25 अक्टूबर तक मानसून अलविदा कह सकता है। इस बार मानसून के देर तक टिकने का कारण ‘यागी’ तूफान है। 

इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड 

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक ला नीना अभी तक तटस्थ है। ऐसे में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है। विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने चेताया है कि अक्टूबर 2024 से फरवरी 2025 तक यह संभावना है कि ला नीना की प्रबलता 60 फीसद तक बढ़ जाएगी।

Hindi News / Gonda / सुपर टाइफून ‘यागी’ तूफान के बाद दिखेगा ‘ला नीना’ का असर, पडे़गी कड़ाके की ठंड, इस दिन मानसून की होगी विदाई

ट्रेंडिंग वीडियो