गोंडा जिले के खोडारे थाना के गांव बभनजोत के पाठानडीह में शुक्रवार की सुबह खेत का पानी सूख जाने के बाद ग्रामीणों ने धान के खेत में नर कंकाल पड़ा हुआ देखा। ग्रामीणों के मुताबिक यह 20 से 25 दिन पुराना शव है। जो अब कंकाल में तब्दील हो गया है। उसके पहनावा से यह लगता है कि यह किसी महिला का कंकाल है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले हुई भारी बरसात के कारण तालाब और खेत एक समान हो गए थे। ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है। कि यह शव पानी के साथ बहकर कही से आया होगा। थानाध्यक्ष सर्वजीत गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक शव खेत में पड़ा हुआ है। वहां तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो नर कंकाल को खेत से बाहर निकाला गया। आसपास के लोगों से उसके पहचान की कोशिश की गई। लेकिन उसका शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। कंकाल का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।