
Railway Track
गोंडा. गोरखपुर गोंडा रेल प्रखंड के बभनान रेलवे स्टेशन क्षेत्र के अगल-बगल की पटरिया खून की प्यासी हो गई है। पहले से ही सुसाइड जोन कहे जाने वाले टिनिच गौर व बभनान के 16 किलोमीटर के दायरे में 16 दिन के भीतर 7 मौतें हो चुकी हैं। इन रेल पटरियों पर मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं।
बताते चले कि 4 मार्च को गौर थाना क्षेत्र के बदलापुर निवासी शिव कुमार पुत्र रामअवतार (18) की टिनिच रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर डाउन ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई थी जबकि 9 मार्च को टिनिच रेलवे स्टेशन के निकट बदलूपुर निवासी शिव शिवकुमार (45) पुत्र रामवतार रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। 10 मार्च को टिनिच रेलवे स्टेशन के पश्चिमी समपार के पास 18 वर्षीय अज्ञात युवक युवती की रेलवे ट्रैक पर लाश मिली जिसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं 11 मार्च को बभनान रेलवे स्टेशन के पूर्वी समपार के निकट बभनान नगर पंचायत निवासी 38 वर्षीय सत्यपाल सिंह उर्फ बंटी रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए थे जिससे उनकी मौत हो गई।
12 मार्च को बभनान स्टेशन के पश्चिमी छोर पर माल गोदाम के निकट 28 वर्षीय युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई । जबकि 13 मार्च को गौर व बभनान रेलवे स्टेशन के बीच गड़हा दलथम्मन गांव के पास रेलवे ट्रैक पर 12 वर्षीय किशोर का शव पाया गया। वहीं 18 मार्च को खोडारे थाना क्षेत्र के कोट खास निवासी राकेश सिंह पुत्र जगदत्त (42) की बभनान रेलवे स्टेशन के पूर्वी समपार के निकट रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रैक पर एक्सप्रेस की चपेट में आ जाने से मौत हो गई।
Published on:
20 Mar 2018 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
