17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी का उसके चचेरे भाई से था नाजायज सम्बन्ध!, इसी शक में जीजा ने बुलाकर मार डाला

गाजीपुर में पत्नी से अवैध सबन्ध के शक में जीजा ने उसके चचेरे भाई की कर दी हत्या।

2 min read
Google source verification
Wife Murder Due to Illegitimate relationship

गाजीपुर. जिले के बिरनो थाना क्षेत्र में एक बहनोई ने अपनी पत्नी के चचेरे भाई की इस लिये हत्या कर दी। क्यूंकि उसे शक था कि उसके पत्नी का संबन्ध उसी के ही चचेरे भाई के साथ है। ऐसे में उसने अपनी पत्नी के चचेरे भाई को प्लान के मुताबिक शनिवार को बुलाया और हत्या की घटना को अंजान दे दिया। इस बात की जानकारी सोमेन वर्मा ने सोमवार को दी।

Wife Murder Due to Illegitimate relationship

बिरनो थाना क्षेत्र के रहने वाले मनोहर की शादी शादियाबाद थाना इलाके के एक गांव में हुई थी। मनोहर को अपनी पत्नी के चचेरे भाई का आना जाना नागवार लगता था। उसे शक था कि पत्नी उसके चचेरे भाई में सम्बन्ध है। आखिरकार मनोहर ने उसकी पत्नी के चचेरे भाई की हत्या करने की योजना बना डाली।

Wife Murder Due to Illegitimate relationship

पत्नी के चचेरे भाई को नशा पिलाकर उसे बौरी पुल के पास लाकर उसकी हत्या कर शव को पुल से नीचे फेंक दिया। शुक्रवार को नदी में लाश तैरती मिली तो शव की शिनाख्त शादियाबाद थाने क्षेत्र के सचिन के रूप में हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद आरोपी मनोहर को नवापुरा तिराहे से गिरफ्तार किया।

Wife Murder Due to Illegitimate relationship

पूछताछ में मनोहर ने बताया कि उसके मन में सीआईडी टीवी सीरियल देखकर इस घटना को अंजाम देने की योजना आई । उसे लगा था कि पुलिस उसकी गिरफ्तारी नहीं कर सकेगी। लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।