गाजीपुर

यूपी का रहने वाला बच्चा हुआ वायरल, वीडियो में बोला गद्दारी करबे…

Gaddari Karbe meme: आज कल सोशल मीडिया पर आपने एक वीडियो देखा होगा, जिसमें एक बच्चा अपने दोस्त का गिरेबान पकड़ कर उसे मारता हुआ नजर आ रहा है और “गद्दारी करबे…” बोल रहा है। यह वीडियो इतना वायरल हो चुका है कि लोग इसके मीम्स और डायलॉग पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। ‘गद्दारी करबे’ वीडियो वाले लड़के का नाम प्रदीप कुमार है। प्रदीप उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से है। प्रदीप के गांव का नाम है, मांझा। प्रदीप ने बताया कि उसने ‘गद्दारी करबे’ वाली बात अपने दोस्त पप्पू से की थी। वो बनारस घूमने गया था। अपने दोस्त को वहां 80 रुपये की चीजें खिलाईं। जब प्रदीप ने पैसे मांगे, तो दोस्त ने नहीं दिए। इस पर प्रदीप बोला गद्दारी करबे।’

गाजीपुरJun 02, 2023 / 02:52 pm

Neel Kamal

2 years ago

Hindi News / Videos / Ghazipur / यूपी का रहने वाला बच्चा हुआ वायरल, वीडियो में बोला गद्दारी करबे…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.