उत्तर प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है। गुरुवार को यूपी के कुछ जिलों में बौछारें तो कहीं तेज बारिश हुई है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अब मौसम विभाग ने 26 मई को गरज-चमक के साथ तेज बारिश का नया अलर्ट जारी किया है। हालांकि यूपी में पश्चिमी विक्षोभ बुधवार से ही सक्रिय हो गया है।
इसका बड़ा असर गुरुवार को देखने को मिला। गुुरुवार को प्रदेश के कुछ जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी की गई चेतावनी के मुताबिक 26 मई को यूपी में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इस दौरान तेज बारिश के साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की आशंका है।
26 मई को तेज आंधी के साथ होगी ओलावृष्टि
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 26 मई को लगभग उत्तर प्रदेश के सभी स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही आंधी तूफान चलने की भी आशंका हैं। इसके अलावा 25 मई को कुछ जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। जबकि कुछ जिलों में तेज आंधी से लोगों के टीनशेड तक उड़ गए। मौसम विभाग ने 26 मई को आसमानी बिजली गिरने की संभावना जताई है।
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 26 मई को लगभग उत्तर प्रदेश के सभी स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही आंधी तूफान चलने की भी आशंका हैं। इसके अलावा 25 मई को कुछ जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। जबकि कुछ जिलों में तेज आंधी से लोगों के टीनशेड तक उड़ गए। मौसम विभाग ने 26 मई को आसमानी बिजली गिरने की संभावना जताई है।