गाजीपुर

नये ट्रैफिक नियम व शुल्क वसूली के विरोध में सपाईयों ने मांगा भीख, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भेजे रूपये

एसडीएम के माध्यम से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भेजी वसूली की राशि

गाजीपुरSep 16, 2019 / 06:01 pm

Ashish Shukla

एसडीएम के माध्यम से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भेजा जाएगा

गाजीपुर. केन्द्र सरकार की ओर से जारी नये ट्रैफिक नियमों को लेकर अब विपक्षी दलों को विरोध भी शुरू हो गया है। कांग्रेस ने जहां इसे देश भर में मुद्दा बनाने की योजना पर बात कर रही है तो वहीं गाजीपुर जिले में सोमवार को आम जनता से भीख मांगकर सरकार को आगाह करने का काम किया।
सपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि भिक्षाटन में मिली राशि को एसडीएम के माध्यम से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भेजा । इस समय एक दरोगा का भी इस भिक्षाटन में पैसे देना लोगों के लिए चर्चा का विषय बना रहा।
दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने चालान को लेकर लोगों से अपील किया कि हेलमेट पहन कर वाहन चलाएं और चेकिंग स्थल पर इधर उधर ना भागें। ऐसा करने से कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है उन्होंने कहा कि जितने में आपका चालान कटेगा उतनी ही राशि या कुछ और बढ़ा देने पर आपका हेलमेट आ जाएगा जिससे आप आ गए चालान से नहीं बचेंगे और खुद अपने आप को सुरक्षित भी कर लेंगे।

Hindi News / Ghazipur / नये ट्रैफिक नियम व शुल्क वसूली के विरोध में सपाईयों ने मांगा भीख, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भेजे रूपये

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.