गाजीपुर

ओमप्रकाश सिंह ने सीबीआई को बताया सबसे बड़ा बेईमान, कहा- बीजेपी की सहयोगी पार्टी बनकर कर रही काम

कहा- हमें लगता ही नहीं कि अमित शाह किसी राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष हैं या फिर किसी गैंग के सरदार हैं।

गाजीपुरJan 08, 2019 / 04:05 pm

Akhilesh Tripathi

सपा नेता ओम प्रकाश सिंह

गाजीपुर. यूपी सरकार के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने केंद्र सरकार और सीबीआई की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर लगाए गए आरोप पर सफाई देते हुए कहा कि सीबीआई एक सहयोगी पार्टी बन कर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हर आदमी को सीबीआई पर विश्वास था कि सीबीआई दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी लेकिन अब तक का सीबीआई का जो भी रिपोर्ट है वह निष्पक्ष होकर नहीं बल्कि पक्ष और विपक्ष होकर आया है। उन्होंने कहा कि जब से समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन की रूपरेखा तैयार हुआ है, तब से सीबीआई ने डराने का काम शुरू किया गया है हमें लगता ही नहीं कि अमित शाह किसी राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष हैं या फिर किसी गैंग के सरदार हैं।
उन्होंने खनन वाले मामले पर बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कहां से आता है टेंडर प्रक्रिया में ,अमित शाह और मोदी जी चरित्र तौलने के लिए एक तराजू लेकर चल रहे हैं। समाजवादी जुर्म के खिलाफ लड़ने का काम किया है, समाजवादियों का इस तरह का कभी भी इतिहास नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश के इतिहास में अखिलेश यादव विपक्ष का एक मजबूत चेहरा के रूप में हैं तो सरकार में रहे तो कोई आरोप नहीं लगा लेकिन एक आईएस के यहां छापा पड़ा तो सीबीआई के ऊपर दबाव बनाया गया। उन्होंने कहा कि मैं दावा के साथ कह सकता हूं की सीबीआई जैसा कोई बेईमान नहीं है, बेईमानी सिर्फ पैसे से नहीं होती बल्कि बेईमानी ईमान और सोच से भी होती है अगर भारतीय जनता पार्टी घटिया सोच का काम करेगी तो समाजवादी पार्टी के लोग सड़क पर उतरने का काम करेंगे और मोदी जी को लेना का देना पड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि सीबीआई एक सहयोगी पार्टी के रूप में काम कर रही है हम न्यायपालिका की बात नहीं कर रहे क्योंकि वह एक स्वतंत्र एजेंसी है अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जानबूझकर और सीबीआई को पार्टी बनाकर काम करने का कार्य किया गया तो एक भी जिंदा नौजवान घर पर नहीं बैठेगा ।
BY- ALOK TRIPATHI

Hindi News / Ghazipur / ओमप्रकाश सिंह ने सीबीआई को बताया सबसे बड़ा बेईमान, कहा- बीजेपी की सहयोगी पार्टी बनकर कर रही काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.