हार के बाद गाजीपुर में पीएम मोदी की पहली रैली
•Dec 29, 2018 / 03:59 pm•
sarveshwari Mishra
पीएम नरेंद्र मोदी आज शनिवार को गाजीपुर दौरे पर थे। जहां उन्होंने महाराजा सुहेलदेव के नाम से टिकट जारी किया। दरअसल राजभर समाज के नेता कहे जाने वाले ओमप्रकाश राजभर ने पीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।
पीएम मोदी के रैली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हनुमान तरह- तरह के वस्त्र धारण करके रैली की शोभा बढ़ा रहे थे।
गाजीपुर में पीएम मोदी ने कहा कि आज गरीब से गरीब की भी सुनवाई होने का मार्ग खुला है. समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को गरिमापूर्ण जीवन देने का ये अभियान अभी शुरुआती दौर में है। अभी एक ठोस आधार बनाने में सरकार सफल हुई है. इस नींव पर मजबूत इमारत तैयार करने का काम अभी बाकी है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रवास के दौरान आज पूर्वांचल को देश का एक बड़ा मेडिकल हब बनाने, कृषि से जुड़े शोध का महत्वपूर्ण सेंटर बनाने और यूपी के लघु उद्योगों को मजबूत करने की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि महाराज सुहेलदेव देश के उन वीरों में रहे हैं, जिन्होंने मां-भारती के सम्मान के लिए संघर्ष किया। महाराज सुहेलदेव जैसे नायक जिनसे हर वंचित, हर शोषित, प्रेरणा लेता है, उनका स्मरण भी तो सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को और शक्ति देता है।
Hindi News / Photo Gallery / Ghazipur / पीएम नरेंद्र मोदी की रैली समर्थकों का दिखा यह अंदाज, देखें तस्वीर