‘यह संविधान को खत्म करने वाला नया हिंदुस्तान है’
कांग्रेस नेता और रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने कहा, “हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं। नेता विपक्ष के रूप में वहां जाना मेरा अधिकार है। मैंने कहा है कि मैं अकेला पुलिस के साथ जाने को तैयार हूं मगर उन्होंने हमारी ये बात भी नहीं मानी। यह नेता विपक्ष के अधिकारों के खिलाफ है। संविधान के खिलाफ है। मेरा संवैधानिक अधिकार मुझे नहीं दिया जा रहा है। यह संविधान को खत्म करने वाला नया हिंदुस्तान है।”‘नेता प्रतिपक्ष को रोका नहीं जा सकता’
वहीं, वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, “राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं, उनके संवैधानिक अधिकार बाकी लोगों से अलग होते हैं। उन्हें रोका नहीं जा सकता। राहुल गांधी ने कहा कि मैं यूपी की पुलिस के साथ अकेला चला जाऊंगा लेकिन पुलिस इसके लिए भी तैयार नहीं हुई। पुलिस के पास इन बातों का कोई जवाब नहीं है। यूपी में अगर ऐसे हालात भी संभाले नहीं जा सकते तो BJP इतने गर्व से क्यों कहती है कि हमने लॉ एंड ऑर्डर संभाल रखा है।” यह भी पढ़ें