16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BREAKING: गाजीपुर में जयशंकर राजभर को रोककर मारी गयी गोली, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर

गाजीपुर में प्रधानपति जयशंकर राजभर को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में वाराणी रेफर किये गए।

2 min read
Google source verification
murder attempt in Ghazipur

गाजीपुर. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में बाइक सवार बदमाशों ने प्रधानपति जयशंकर राजभर को गोली मार दी। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत चिन्ताजनक होने पर उन्हें वाराणसी के लिये रेफर कर दिया गया।

murder attempt in Ghazipur

उन्हें गोली उस समय मारी गयी जब वह गाजीपुर से अपने घर बल्लीपुर जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जयशंकर राजभर कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के करीबी भी बताए जा रहे हैं।

murder attempt in Ghazipur

बताया गया है कि गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव के रहने वाले जयशंकर राजभर की पत्नी प्रधान हैं। जयशंकर किसी काम से शनिवार को गाजीपुर शहर गए थे। देर शाम वह वापस बल्लीपुर गांव लौट रहे थे।

murder attempt in Ghazipur

इसी दौरान गाजीपुर सदर कोतवाली इलाके के नूरुल्लाहपुर गांव के पास दो बाइक सवार बदमाश आए और जयशंकर को गोली मार दी। गोली लगते ही वह घायल होकर गिर गए और तड़पने लगे। जब बदमाश भाग रहे थे तो जयशंकर ने शोर मचाया।

murder attempt in Ghazipur

शोर से डरकर बाइक सवार बदमाश वहां से भाग निकले। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गइ। ग्रामीणों की मदद से जयशंकर राजभर को जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहां हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर किया गया।