गाजीपुर

नेपाल प्लेन हादसा: बेटा हुआ तो पशुपतिनाथ मंदिर में मत्था टेकने गया था सोनू, 3 दोस्तों को भी ले गया था साथ

नेपाल में रविवार को 72 लोगों को लेकर जा रहा प्‍लेन क्रैश हो गया। विमान में भारत के 5 भी लोग सवार थे।

गाजीपुरJan 16, 2023 / 11:56 am

Sanjana Singh

प्लेन क्रैश दुर्घटना में मारे गए लोगों में से एक सोनू जायसवाल भी था। वह पुत्र प्राप्ति की मन्नत पूरी होने पर काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में मत्था टेकने गया था। इसी दौरान उनका विमान हादसे का शिकार हो गया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8h9259

सोनू गाजीपुर जिले के चक जैनब गांव का रहने वाला था। परिवार के सदस्यों की मुताबिक, सोनू जायसवाल की दो बेटियां हैं। इस पर सोनू ने भगवान पशुपतिनाथ से मन्नत मांगी थी कि अगर उसे बेटा हुआ तो वह मंदिर आएगा।

बेटा होने पर गया था मत्था टेकने
सोनू की दो बेटियों आराध्या और अनामिका के बाद अभी हाल ही में बेटा जीवनदीप पैदा हुआ है। गांव के प्रधान विजय जायसवाल ने बताया, “सोनू अपने तीन दोस्तों के साथ 10 जनवरी को नेपाल गया था। सोनू भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करने गया था। बेटा होने की उसकी इच्छा 6 महीने पहले पूरी हुई थी।”

सोनू के रिश्तेदार ने बताया है कि सोनू की मौत की खबर से घर में कोहराम मचा है लेकिन उसकी पत्नी और बच्चों को इस बारे में नहीं बताया गया है। सोनू के बच्चे और पत्नी दूसरे घर में हैं। उनको इस बारे में किसी ने नहीं बताया है।

अपने 3 दोस्तों के साथ गया था सोनू
सोनू फिलहाल में वाराणसी के सारनाथ में रह रहा था। सोनू की गाजीपुर जिले में एक शराब की दुकान है। विजय जायसवाल ने बताया की घटना की खबर जैसे ही गांव के लोगों चली। वैसे ही लगभग पूरा गांव सोनू के घर के बाहर इकट्ठा हो गया।

सभी लोग कामना करने लगे कि सोनू सही-सलामत हो। जिला प्रशासन के अधिकारी जब गांव में समाचार लेकर आए तो पूरा माहौल मातम में बदल गया। मरने वालों में सोनू के तीन दोस्त अभिषेक कुशवाहा, विशाल शर्मा और अनिल कुमार राजभर भी शामिल हैं।

Hindi News / Ghazipur / नेपाल प्लेन हादसा: बेटा हुआ तो पशुपतिनाथ मंदिर में मत्था टेकने गया था सोनू, 3 दोस्तों को भी ले गया था साथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.