अनियंत्रित होने की वजह से टकराई बस
दरअसल, बस में सवार 35 श्रद्धालु अयोध्या से रामलला के दर्शन करने के बाद बिहार लौट रहे थे। अनियंत्रित होने की वजह से एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रेलर से बस टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल और गाजीपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल में कुल 13 मरीजों को भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। गाजीपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 8 घायलों को भर्ती कराया गया, जिनमें तीन की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें