सांसद ने कहा कि देश में किसान परेशान हैं ,लगातार महंगाई बढ़ रही। बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया और देखिए लहसुन 400 पार हो गया है। उन्होंने कहा कि गाजीपुर में अर्बन को ऑपरेटिव बैंक दिवालिया हो चुका है। गरीब जनता का पैसा कहां गया ये किसी को पता नहीं। एफआईआर दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि बैंक से पैसा लूटने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई अभी तक। इंडिया गठबंधन में दरार की बात पर उन्होंने कहा कि मानता बनर्जी और सोनिया गांधी दोनों ही अच्छे नेता हैं और मिल जुल कर मामला सुलझा लिया जाएगा। इनके बीच मतभेद हो सकते हैं परंतु मनभेद नहीं हो सकते।
उन्होंने कहा कि बैंक से पैसा लूटने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई अभी तक। इंडिया गठबंधन में दरार की बात पर उन्होंने कहा कि मानता बनर्जी और सोनिया गांधी दोनों ही अच्छे नेता हैं और मिल जुल कर मामला सुलझा लिया जाएगा। इनके बीच मतभेद हो सकते हैं परंतु मनभेद नहीं हो सकते।
सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि चुनाव आयोग ने चुनावों में जबरदस्त धांधली की है। अब ईवीएम हटाओ अभियान चलेगा और मोदी को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारी आम जनता को लूट रहे। कानून व्यवस्था ध्वस्त है और जनता त्रस्त है।