कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि आज यात्रा वाराणसी के लिये रवाना होगी। रातज में काशी में गंगा आरती होगी और वहां एक सार्वजनिक सभा का आयोजन भी किया जाएगा। दूसरे दिन वहां से यात्रा मिर्जापुर के लिये रवाना होगी। प्रयागराज होते हुए 31 को कानपुर पहुंचेगी, जहां दोनों यात्राओं का मिलन होगा और वहीं इसका समापन होगा।
उन्होंने कहा कि गंगा किनारे जैविक खेती से किसानों की आय में इजाफा होगा। रासायनिक खादों का इस्तेमाल नहीं होगा और उससे उनकी लागत कम होगी। जैविक उत्पादों की बढ़ती मांग से किसानों की आय बढ़ेगी। यूपी में गंगा किनारे औषधीय खेती की जा रही है।
By Alok Tripathi