गाजीपुर

गंगापूजन के साथ गाजीपुर से चली गंगा यात्रा, शाम को पहुंचेगी बनारस

.

गाजीपुरJan 28, 2020 / 01:27 pm

रफतउद्दीन फरीद

गंगा यात्रा

गाजीपुर. बलिया से शुरू हुई गंगा यात्रा मंगलवार को गाजीपुर से वाराणसी के लिये रवाना हुई। इसके पहले यूपी के कैबिनेट मंत्रियों समेत भाजपा नेताओं ने गंगापूजन कर गंगायात्रा की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। इस दौरान मंत्री जी ने इस बात से इनकार कि कि वो ये सब वोटों की राजनीति के लिये कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया की आने वाले समय में गंगा आचमन योग्या हो जाएगी।

 

कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि आज यात्रा वाराणसी के लिये रवाना होगी। रातज में काशी में गंगा आरती होगी और वहां एक सार्वजनिक सभा का आयोजन भी किया जाएगा। दूसरे दिन वहां से यात्रा मिर्जापुर के लिये रवाना होगी। प्रयागराज होते हुए 31 को कानपुर पहुंचेगी, जहां दोनों यात्राओं का मिलन होगा और वहीं इसका समापन होगा।

 

उन्होंने कहा कि गंगा किनारे जैविक खेती से किसानों की आय में इजाफा होगा। रासायनिक खादों का इस्तेमाल नहीं होगा और उससे उनकी लागत कम होगी। जैविक उत्पादों की बढ़ती मांग से किसानों की आय बढ़ेगी। यूपी में गंगा किनारे औषधीय खेती की जा रही है।

By Alok Tripathi

Hindi News / Ghazipur / गंगापूजन के साथ गाजीपुर से चली गंगा यात्रा, शाम को पहुंचेगी बनारस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.