गाजीपुर

पोस्टमार्टम में बदला शव, मुखाग्नि देते समय पड़ी भाई की नजर तो हुआ खुलासा

Ghazipur News : परिजनों ने उसके अंतिम संस्कार की सारी रस्में भी निभाई, जैसे ही परिजन चिता को आग लगाने जा रहे थे, तभी उनकी नजर शव के चेहरे पर पड़ी।

गाजीपुरMar 22, 2023 / 12:05 pm

Adarsh Shivam

प्रतीकात्मक तस्वीर

गाजीपुर में पुलिस विभाग की लापरवाही देखने को मिली है। जहां पुलिस विभाग ने परिजनों को किसी और का शव दे दिया। यह घटना जंगीपुर थाना के सआदतपुर गांव का है। वहीं रविंद्र यादव की मौत 1 दिन पहले सड़क दुर्घटना में हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन वहां से किसी और के शव को परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों को सौंपा गया शव
परिजनों ने उसके अंतिम संस्कार की सारी रस्में भी निभाई, जैसे ही परिजन चिता को आग लगाने जा रहे थे, तभी उनकी नजर शव के चेहरे पर पड़ी। इसके बाद हंगामा होना शुरू हो गया। मगंलवार दोपहर रविंद्र यादव के परिजनों को शव सौंपा गया।
यह भी पढ़ें

टूटी आरिफ और सारस की दोस्ती, जानिए ऐसा क्या हुआ?

उसी वक्त परिवार के लोग मृतक का चेहरा देखना चाहते थे, लेकिन पोस्टमार्टम हाउस पर तैनात कर्मचारियों ने चेहरा देखने से मना कर दिया। कर्मचारियों ने कहा कि शव देखने लायक नहीं है, जिसके बाद परिजनों ने शव को लेकर श्मशान घाट पहुंचे।
अंतिम दर्शन करने वक्त भाई ने किया खुलासा
इसी दौरान मृतक का एक भाई जो विदेश में नौकरी करता है। वो इस दुखद घटना के बाद भी नहीं पहुंच पाया था, तो उसने वीडियो कॉलिंग कर भाई के अंतिम दर्शन करने को कहा। जिसके बाद परिवार के लोगो ने मृतक का चेहरा दिखाया तो उसने कहा कि ये तो मेरा भाई नहीं है।
यह भी पढ़ें

सपा अकेले BJP को नहीं हरा सकती, जानिए सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने क्यों कहा ऐसा?

परिवार के सामने हुआ पोस्टमार्टम
इसके बाद जब परिवार के साथ गांव के लोगों ने भी देखा तो उन्हें भी पता चला कि यह तो किसी और का शव है। फिर सभी लोग स्थानीय थाने में तत्काल पहुंच गए। इसके बाद परिजनों को पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया। मृतक रविंद्र के शव की खोजबीन शुरू हुई। तब जाकर पता चला कि उसका तो पोस्टमार्टम हुआ ही नहीं है। फिर पुलिस परिजनों की देखरेख में शव का पोस्टमार्टम कराया।

Hindi News / Ghazipur / पोस्टमार्टम में बदला शव, मुखाग्नि देते समय पड़ी भाई की नजर तो हुआ खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.