गाज़ियाबाद

गाजियाबाद में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

Ghaziabad में एक बुजुर्ग को मौत के मुंह से निकालने के चक्कर में युवक खुद मौत के आगोश में चला गया।  हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है। उसकी मौत के बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया। 

गाज़ियाबादSep 19, 2024 / 08:24 pm

Nishant Kumar

Young man died in Ghaziabad

Ghaziabad में मसूरी गंगनहर के पास एक युवक की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी है। युवक का नाम कैफ है जिसकी उम्र 22 साल थी। हाई टेंशन तार के नजदीक एक बुजुर्ग अचेत सोया हुआ था। उसे हटाने जा रहा कैफ तार की जद में आ गया। बुजुर्ग को मौत के मुंह से निकालने के चक्कर में कैफ खुद मौत के आगोश में चला गया। 
Ghaziabad में एक बुजुर्ग को मौत के मुंह से निकालने के चक्कर में युवक खुद मौत के आगोश में चला गया। 

मौत के बाद भी आता रहा स्पार्कल 

तार में बिजली की धारा इतनी तेज और ज्यादा थी कि युवक के मौत के बाद भी उसके शरीर से बिजली के स्पार्कल आ रहे थे। बहुत देर तक उसका शरीर जलता रहा। ग्रामीणों ने पावर कारपोरेशन के अधिकारीयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। 

यह भी पढ़ें

सीएम योगी ने शायराना अंदाज में कसा तंज, देर तक बजती रही तालियां

कई दिनों से निचे झूल रहा था तार 

ग्रामीणों ने बताया कि  कुछ दिनों से ये तार निचे झूल रहा है। बीते दिनों दो भैंस इसके चपेट में आ गयी थीं। भैंसों की भी मौत हो गयी थी। कुछ दिन पहले ही एक बुजुर्ग को भी करंट लग गया था। इस बारे में पावर कारपोरेशन को कई बार बताया गया था लेकिन कोई इसे ठीक नहीं किया। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Ghaziabad / गाजियाबाद में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.