दरअसल, सुंदर नगरी दिल्ली निवासी 27 वर्षीय आदिल अपनी 21 वर्षीय दोस्त निशा के साथ गुरुवार दोपहर को बाइक पर सवार होकर गाजियाबाद के लिए निकला था। वसुंधरा स्थित बुद्ध चौक आदिल ने बाइक एलिवेटेड रोड पर मोड़ दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान बाइक स्पीड काफी तेज थी। जैसे ही आदिल ने तेज रफ्तार बाइक को एलिवेटेड रोड पर गाजियाबाद की तरफ मोड़ा तो रेलिंग से टक्कर हो गई। रेलिंग से टक्कर होते ही दोनों उछलते हुए 40 फीट नीचे सीआईएसएफ रोड पर जा गिरे। जबकि बाइक रेलिंग पर ही अटक कर रह गई।
यह भी पढ़ें- करोड़ों रुपये से भरा कंटेनर हाईवे पर खराब होने से उड़े पुलिस-प्रशासन के होश हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों के मरने की पुष्टि की। हादसे के बाद से दोनों परिवारों के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। बतया जा रहा है कि आदिल टाइपिस्ट की नौकरी करता था।