किचन से आती थी बदबू
परिवार के लिए लगातार पिछले दस सालों से एक नौकरानी उनके यहां खाना बनाती थी। वो रोजाना किचन में उनके सारे काम अकेले करती थी। घर की मालकिन को कई बार नौकरानी पर शक हुआ। उन्हें अपने किचन से पेशाब की बदबू आती थी। बार-बार सफाई के बाद भी बदबू आनी बंद नहीं हुई। घर की मालकिन ने अपने शक को दूर करने और इस बदबू की वजह जानने के लिए अपने मोबाइल फोन का वीडियो ऑन करके किचन में छिपा दिया। रोज की तरह उनकी नौकरानी आई और उनके लिए बेफिक्र होकर खाना बनाकर चली गयी।
वीडियो में क्या देखा ?
जब नौकरानी खाना बनाकर चली गयी तो घर की मालकिन ने मोबाइल को छिपाये हुए जगह से निकला और वीडियो देखा। वीडियो देखने के बाद वो दंग रह गईं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि नौकरानी किचन के बर्तन में पेशाब करती है और उसी पेशाब से आटा गूंदकर रोटी बनाती है। यह भी पढ़ें