यह भी पढ़ें
कहासुनी के बाद पति ने पत्नी को दी एेसी सजा, जानकर दंग रह जाएंगे आप
यह भी पढ़ें
सामूहिक विवाह फर्जीवाड़ा: जेल में विवाहित जोड़े, परिजनों ने सीएम योगी से लगाई गुहार
लोनी इलाके में रहने वाली एक महिला अपने पारिवारिक झगड़े से तंग आकर घर छोड़ कर चली गई और मसूरी इलाके में उसने गंग नहर के पुल से छलांग लगा दी। लेकिन जैसे ही महिला ने छलांग लगाई तो आसपास के लोगों को शक हुआ और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। तभी गंग नहर में नहाने आए कुछ युवकों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को ढूढना शुरू कर दिया। आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद महिला को डूबने से बचा लिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना इलाके की पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस महिला को मसूरी थाने लेकर पहुंची। जहां उसके परिजनों को सूचित किया। आत्महत्या की कोशिश करने वाली महिला लोनी की रहने वाली है बताया जा रहा है कि गृह कलेश की वजह से उसने नहर में छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें
यहां कभी भी हो सकता है वाराणसी जैसा पुल हादसा, आनन-फानन में प्रशासन ने दिए निरक्षण के आदेश
उधर इस पूरे मामले में एसपी देहात अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि गुरुवार की देर शाम मसूरी इलाके में गंग नहर में आत्महत्या किए जाने के उद्देश्य से लोनी इलाके में रहने वाली एक महिला ने छलांग लगा दी थी। लेकिन पास में ही कुछ युवकों ने बहादुरी का परिचय दिया। पुलिस की तरफ से उसे 500 रुपये का पुरस्कार भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि महिला के परिजनों को सूचित कर दिया गया है ।और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।