मैनेजर ने हाईस्पीड कार की छत पर किया 10 किलोमीटर का सफर, जानिये क्यों बता दें कि यह पूरा मामला मुरादनगर के राधे श्याम विहार फेस वन कॉलोनी का है। सास अपनी बहू को स्वीकारने के लिए तैयार नहीं है और उस पर दबाव बनाया जाता है कि किसी तरह से वह खुद यहां से छोड़कर अपने घर चली जाए। लोगों ने बताया कि आए दिन सास और बहू का झगड़ा होता है और अब यह झगड़ा सड़क पर भी आ गया है। वहीं बहू भी अपने फैसले पर अड़ी है। बहू रेखा का कहना है कि वह अपनी ससुराल छोड़कर नहीं जाएगी।
3 साल के मासूम बेटे की हत्या के बाद मां ने खुद को भी गोली से उड़ाया पीड़िता ने बताया कि 2 साल पहले उसने मुरादनगर के राधे श्याम विहार फेस वन कॉलोनी में रहने वाले युवक के साथ प्रेम विवाह किया था। शुरुआती दौर में उसका पति उसके साथ गाजियाबाद में किराए के मकान में रहा था। इसके कुछ दिन बाद ही वह रेखा को वह अपने पैतृक घर पर ले आया, लेकिन उसके परिवार वालों ने उसे स्वीकार नहीं किया। जिसके चलते आए दिन सास और बहू में झगड़ा होने लगा। रेखा का आरोप है कि उसकी सांस आए दिन परिजनों से 20 लाख रुपये लाने की मांग करती है। इसे लेकर आए दिन झगड़ा बढ़ता गया और बहू को सास ने घर से बाहर निकाल दिया, लेकिन बहू घर के दरवाजे पर ही धरने पर बैठ गई। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बहू को घर के अंदर प्रवेश कराया। इस पूरे मामले में एसपी देहात अरविंद कुमार मौर्य का कहना है कि इस तरह का मामला सामने आया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। यदि पीड़िता तहरीर देती है तो उसकी ससुराल वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।