गाज़ियाबाद

फटा हुआ नोट नहीं लेने पर महिला पेट्रोल पंप कर्मी को जड़ा थप्पड़

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, गाजियाबाद-मेरठ रोड स्थित रिलायन्स पेट्रोल पंप की घटना, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी

गाज़ियाबादJun 25, 2021 / 08:53 pm

shivmani tyagi

थप्पड़

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
गाजियाबाद. नंदग्राम थाना क्षेत्र मेरठ रोड के घुकना में स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने आई एक राहत ने महिला कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया. विवाद फटे हुए नोट को लेकर हुआ बताया जा रहा है कि महिला कर्मचारी ने फटा हुआ नोट लेने से मना कर दिया इसके बाद गुस्साए युवक ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया.
यह भी पढ़ें

युवक ने किया बच्ची से रेप का प्रयास, बच्ची के शोर मचाने पर ताऊ की मौत

बात सिर्फ यही तक नहीं रुकी पेट्रोल डलवाने वाले दबंग युवक ने महिलाकर्मी के साथ गाली गलौच शुरू कर दी और देखते ही देखते उसने महिला कर्मी को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद काफी देर तक पेट्रोल पंप पर आपस में हंगामा चलता रहा क्योंकि महिलाकर्मी के अन्य पेट्रोल पंप पर तैनात अन्य साथी भी मौके पर पहुंच गए और जमकर झगड़ा हुआ जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

ऑक्सीजन बैंक के रूप में विकसित होंगे जापान की मियावाकी थीम पर पार्क

हालांकि यह पूरा मामला 23 जून का है लेकिन पीड़ित महिला का आरोप है कि अभी तक भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक युवक अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो चुके थे। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का दावा है कि गाड़ी का नंबर नोट कर लिया गया है। उधर सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद है। इसके आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी
यह भी पढ़ें

योगी सरकार ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया तोहफा, 5 जुलाई से दर्ज केस होंगे वापस

यह भी पढ़ें

यूपी में डेल्टा+ की दस्तक हाईअलर्ट, सीएम योगी का पड़ोसी राज्यों से सटे जिलों में जीनोम सिक्वेंसिंग के निर्देश

Hindi News / Ghaziabad / फटा हुआ नोट नहीं लेने पर महिला पेट्रोल पंप कर्मी को जड़ा थप्पड़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.