गाज़ियाबाद

तेज आंधी बनी आफत, भरभरा कर दीवार गिरने से हादसा

दीवार गिरने से महिला हुई घायल

गाज़ियाबादJun 02, 2018 / 09:05 am

Ashutosh Pathak

तेज आंधी बनी आफत, भरभरा कर दीवार गिरने से हादसा

गाजियाबाद। बीती रात पश्चिमी यूपी के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान ने जहां लोगों को तपिश से राहत दी, वहीं कई इलाकों में लोगों के उपर पहाड़ बन कर भी टूटी। जी हां गाजियाबाद जिले में धूल के बवंडर ने लोगों को काफी परेशान किया वहीं इंदिरापुरम इलाके दीवार गिर गई जिसमें दबकर एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई।
ये भी पढ़ें : समाजशास्त्र का शिक्षक छात्रा को अकेले में देखते ही करता था ऐसी हरकत, अब छात्रा की हो गई पढ़ाई ठप

ये भी पढ़ें :कैराना और नूरपुर उपचुनाव में हार के बाद योगी सरकार के इस मंत्री ने कहा- अर्थमैटिक का चुनाव था कैमिस्ट्री का नहीं!


घटना इंदिरापुरम के नीति खंड फर्स्ट की है जहां करीब 20 मीटर लंबी और 10 फीट ऊंची दीवार गिर गई जिसमें मुन्नी नाम की एक महिला दब गई। बताया जा रहा है कि महिला दीवार के पास में ही सो रही थी। जैसे ही तूफान आया यह दीवार भरभराकर उसके ऊपर गिर गई। जिसकी वजह से महिला के पैर में और सर में गंभीर चोट है। जिसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सदर तहसील के नायब तहसीलदार ने बताया कि इस तरह की आंधी तूफान में पीड़ित लोगों की हर संभव मदद की जाएगी।
ये भी पढ़ें :नहाते समय बनाई मामी की वीडियो क्लिप, फिर भांजों ने मिलकर किया ये गंदा काम


ये भी पढ़ें : 50 फीट ऊंचे पेड़ पर बाघ के चढ़ने का नजारा देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, देखें वीडियो

इस दौरान नायब तहसीलदार नीरज द्विवेदी ने बताया कि घायल महिला को प्रशासन की ओर से जो भी मदद होगी वो दिया जाएगा। साथ ही उचित मुआवजे की भी मदद की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को आंधी-तूफान के वक्त एहतियात बरतने और सावधानी के बारे में जानकारी दी।
ये भी पढ़ें : भाजपा के फायरब्रांड विधायक संगीत सोम ने कैराना की हार पर दिया बड़ा बयान…


ये भी पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट, तेज हवाएं चलने से उड़े धूल के गुबार

 

Hindi News / Ghaziabad / तेज आंधी बनी आफत, भरभरा कर दीवार गिरने से हादसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.