गाज़ियाबाद

Cbse Board Exam से पहले एेसी सच्चार्इ आर्इ सामने कि परिजनों के उड़ गए होश

पैरेट्स के हंगामा करने पर भाजपा नेताआें ने आश्वासन देकर कराया शांत

गाज़ियाबादMar 04, 2018 / 06:38 pm

Nitin Sharma

गाजियाबाद।प्राइवेट स्कूल संचालक किस तरह छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं, ऐसे एक फर्जीवाड़े का खुलासा सीबीएसर्इ की परीक्षा से दो दिन पूर्व रविवार को हुआ, जब विजयनगर के सैंकड़ो छात्रों ने परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ना मिलने की शिकायत की। इन छात्रों ने महाराजा कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधकों पर आरोप लगाया कि पूरे सत्र पढ़ाई के बावजूद उन्हें परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र नहीं दिया गया है। हंगामा बढ़ने पर छात्राें के पैरेंट्स भी मौके पर पहुंचे गए। उन्होंने गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें

नर्सिग होम स्टाफ और मरीजों के बीच हुई मारपीट, देंखे वीडियो

पैरेंट्स एसोसिएशन के पहुंचने पर हुआ यह खुलासा

जीपीए (गाजियाबाद पैरेंट्स एसोशिएशन) के संरक्षक बसपा नेता सत्यपाल चौधरी, अध्यक्ष सीमा त्यागी, अनिल सिंह, मनोज शर्मा, संजय शर्मा, साधना सिंह व विवेक त्यागी आदि स्कूल पहुंचे तो पता चला कि स्कूल प्रबंधन के पास तो दसवीं कक्षा तक की सीबीएसई की मान्यता ही नहीं है। स्कूल प्रबंधक वरुण त्यागी ने जीपीए को बताया कि उसने कविनगर स्थित होली एंजिल स्कूल के माध्यम से बच्चों को प्रवेश दिलाया है। जीपीए के पदाधिकारी कविनगर स्थित होली एंजिल स्कूल पहुंचे और छुट्टी के बावजूद स्कूल प्रबंधन को स्कूल के आफिस में पहुंचने को कहा। स्कूल प्रबंधन स्कूल तो पहुंच गया लेकिन पैरेंट्स और जीपीए पदधिकारियों को गुमराह करता रहा।

यह भी देखें-https://youtu.be/uefZqdElioI

जिस स्कूल से ली थी मान्यता वह सीबीएसर्इ में निकला ब्लैक लिस्टिड

जीपीए के सदस्यों ने सीबीएसई की देहरादून शाखा में सम्पर्क किया। इस पर सीबीएसई के अधिकारियों ने बताया कि यह स्कूल ब्लैक लिस्टिड है और इसके खिलाफ सीबीएसई की तरफ से कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जीपीए के सदस्यों का कहना था कि पहले तो सैंकड़ो बच्चों के भविष्य का सवाल है। इसलिए पहले छात्रों को परीक्षा में शामिल करने का इंतजाम किया जाए। हंगामा बढ़ने पर होली एंजिल ने कुछ भाजपा नेताओं को बुलाना शुरू कर दिया। इससे गुस्साए जीपीए पदाधिकारियों ने पुलिस बुला ली।

यह भी देखें-https://youtu.be/ucTF7Gu3SYM

भाजपा नेताआें के आश्वासन के बाद शांत हुए पैरेंट्स

कविनगर थाने में गहमा गहमी चलती रही। इस बीच भाजपा नेताओं ने जिला विद्यालय निरीक्षक से बात करने और छात्रों को परीक्षा में बैठने का आश्वासन दिया। वहीं जीपीए के पदाधिकारी सत्यपाल चौधरी ने बताया कि सोमवार को वे पैरेंट्स के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलेंगे।चौधरी ने सरकार पर आरोप लगाया कि फीस रेगुलेटरी बिल लाने का दावा करने वाली सरकार बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। सरकार की नाक के नीचे छात्रों से रकम ऐंठकर उन्हें दाखिला दिलाया जा रहा है, लेकिन फर्जी संस्था चला रहे शिक्षा माफिया और दलाल रकम ऐंठकर भी छात्रों के भविष्य के साथ सरेआम खिलवाड़ कर रहे हैं।

Hindi News / Ghaziabad / Cbse Board Exam से पहले एेसी सच्चार्इ आर्इ सामने कि परिजनों के उड़ गए होश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.