गाज़ियाबाद

Weather Update: बंगाल खाड़ी में नया विक्षोभ बनने से मानसून ने लिया यूटर्न, 25 जिलों में भीषण बारिश, 40 किमी की रफ्तार आएगा चक्रवात

Weather Update: IMD के अनुसार लखनऊ और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। गुरुवार के बाद राज्य में कम बारिश होने की संभावना है। इस बीच, पिछले 24 घंटों में लखनऊ में अलग-अलग स्थानों पर 13 मिमी से 37 मिमी तक बारिश दर्ज की गई।

गाज़ियाबादAug 08, 2023 / 07:54 pm

Anand Shukla

बंगाल की खाड़ी में नया विक्षोभ बनने से यूपी के 18 जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है।

weather update मौसम विभाग ने मंगलवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश और तराई बेल्ट के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिहार और उत्तराखंड समेत भारत के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हुई। आईएमडी के अनुसार, अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर यूपी में भी भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
आईएमडी ने कहा, “एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी बांग्लादेश के निचले और मध्य क्षोभमंडल स्तर पर स्थित है। इससे अगले एक सप्ताह के दौरान देश के शेष हिस्सों में कम बारिश की गतिविधि होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें
काले बादलों ने डाला डेरा, 13 अगस्त तक 45 जिलों में होगी भीषण बारिश, जानें अपने शहर का हाल
कश्मीर की ओर बढ़ रहा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक, एक नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है और पाकिस्तान से होते हुए कश्मीर की ओर बढ़ रहा है। इससे यूपी में जमकर बारिश होगी। इस दौरान तेज तूफान भी आने की संभावना है।

इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच और लखीमपुर खीरी में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहाँपुर जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं, करीब 25 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का भी अनुमान है.
इन जिलों में होगी हल्की बारिश की संभावना
बुधवार को बांदा, प्रतापगढ़, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, जौनपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर और सोनभद्र, कन्‍नौज, जालौन, बलिया, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर में हल्की बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें
पश्चिमी विक्षोभ बनने से लौटा मानसून, अगले हफ्ते तक 18 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, जानें IMD का पूर्वानुमान

Hindi News / Ghaziabad / Weather Update: बंगाल खाड़ी में नया विक्षोभ बनने से मानसून ने लिया यूटर्न, 25 जिलों में भीषण बारिश, 40 किमी की रफ्तार आएगा चक्रवात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.