दिल्ली में, पिछले चार महीनों में संचयी वर्षा सामान्य से अधिक हो गई है। साल की कुल बारिश पहले ही वार्षिक औसत 774 मिमी से अधिक हो गई है। हालांकि, अगस्त में वर्षा की कुल मात्रा सामान्य से काफी कम थी। यह औसत से 85% कम थी। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
यह भी पढ़ें
मौसम विभाग का डबल अलर्ट, 22 से 26 अगस्त तक ताबड़तोड़ बारिश, IMD ने दी चेतावनी
यूपी में इस बार सबसे कम हुई बारिश
वहीं यूपी की बात करें तो आंशिक बारिश होने की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशानी हो रही है। बीते 24 घंटे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह का मौसम देखने को मिला। इसी वजह से उमस भरी गर्मी बढ़ गई। वहीं मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। मंगलवार को बारिश होने की संभावना
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के अनुसार प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन और आकाशीय चमक के साथ बिजली गिर सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं।
इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, लखीमपुर, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती और बलरामपुर में भारी बारिश के साथ मेघ गर्जन का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, लखीमपुर, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती और बलरामपुर में भारी बारिश के साथ मेघ गर्जन का अलर्ट जारी किया गया है।
छिटपुट बारिश की संभावना
वहीं, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, संभल, आगरा, हाथरस, झांसी, ललितपुर, रायबरेली, अयोध्या, अमेठी, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, बलिया, महाराजगंज, सुल्तानपुर, बांदा, फतेहपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
वहीं, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, संभल, आगरा, हाथरस, झांसी, ललितपुर, रायबरेली, अयोध्या, अमेठी, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, बलिया, महाराजगंज, सुल्तानपुर, बांदा, फतेहपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।