मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के 35 जिलों में भारी होने की संभावना है। कानपुर लखनऊ सहित पूर्वांचल के जिलों में धूप की लुकाछिपी का दौर जारी है। वहीं ,छिटपुट बारिश की बूंदें उमस में और इजाफा कर रही हैं। इसके अलावा प्रदेश के कुछ जिलों में बिजली गिर सकती है।
यह भी पढ़ें
डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने अखिलेश पर साधा निशाना, बोले- नीतियों से भटकी हुई है सपा
मौसम विभाग की ओर से सोमवार, मंगलवार और फिर बुधवार को अच्छी बरसात होने का पूर्वानुमान दिया गया है। रविवार को सुबह आसमान साफ रहा। इस कारण धूप खिली लेकिन कुछ देर बाद ही बादल उमड़ने लगे। साथ ही हवा भी चलने लगी। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली। राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी डा. शैलेंद्र सिंह ढाका ने पंतनगर स्थित कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आसमान पर बादल आते जाते रहेंगे। हालांकि, कुछ जिलो में छिटपुट बारिश हो सकती है। इन जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग ने पूर्वांचल के जिलों वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, प्रयागराज, कौशाम्बी, चित्रकूट, फतेहपुर, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, इटावा, औरैया, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, गोण्डा, श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पश्चिम के जिलों में होगी बारिश
पश्चिम यूपी के मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद में भी मौसम विभाग ने भी बारिश की चेतावनी जारी की है।
पश्चिम यूपी के मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद में भी मौसम विभाग ने भी बारिश की चेतावनी जारी की है।
यह भी पढ़ें