गाज़ियाबाद

VIDEO: Ghaziabad में लोगों को पीने के पानी मुहैया कराने के लिए प्रशासन तैयार

Highlights

लोगों को पानी सप्लाई के लिए प्रशासन मुस्तैद
गाजियाबाद प्राधिकरण वैकल्पिक व्यवस्था के लिए तैयार
4-5 अक्टूबर की मध्य रात्रि से गंगाजल की सप्लाई पूर्णतया बंद

 

गाज़ियाबादOct 04, 2019 / 02:14 pm

Ashutosh Pathak

गाजियाबाद। सिंचाई विभाग द्वारा गंग नहर का पानी रोके जाने के बाद और लोगों को पीने के पानी यानी गंगाजल के लिए बेहद परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 4 अक्टूबर और 5 अक्टूबर की मध्य रात्रि से गंगाजल की सप्लाई पूर्णतया बंद कर दी जाएगी। जिसके बाद 26 अक्टूबर और 27 अक्टूबर की मध्यरात्रि को दोबारा से पानी की सप्लाई सुचारू की जाएगी। इसकी पुष्टि गाजियाबाद के गंगाजल प्रोजेक्ट मैनेजर शुभेंद्र चौधरी द्वारा की गई है। यानी प्रोजेक्ट मैनेजर के अनुसार यह साफ है कि जिन इलाकों में लोगों के पीने के लिए गंगाजल की सप्लाई की जाती है। उन्हें इस बार दिवाली पर भी गंगाजल उपलब्ध नहीं हो पाएगा। जिसके लिए नगर निगम गाजियाबाद विकास प्राधिकरण और नोएडा विकास प्राधिकरण को ही उन सभी इलाकों में वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी।

इस पूरे मामले में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की वीसी कंचन वर्मा ने बताया कि हर साल बरसात के बाद नहर की सफाई की जाती है। जिसके चलते सिंचाई विभाग द्वारा नहर में आने वाले पानी की सप्लाई पूरी तरह रोक दी जाती है। जिसके बाद गंगाजल तैयार करने वाले प्लांट को पानी नहीं मिल पाता है। इस कारण से जितने दिन नहर की सफाई चलती है। दोबारा नहर में पानी छोड़ा जाता है। तो उतने दिन ही गंगाजल तैयार नहीं हो पाता है। जिसके कारण जिन इलाकों में पीने के पानी के तौर पर गंगाजल की सप्लाई की जाती है। उन सभी इलाकों में हर साल वैकल्पिक व्यवस्था की जाती है। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण हर साल की भांति इस बार भी जिन कॉलोनियों में गंगाजल की सप्लाई होती है और इस दौरान बाधित होती है तो टैंकर के द्वारा लोगों तक स्वच्छ पीने का पानी मुहैया कराया जाता है। यानी उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाती है। इस बार भी ऐसा ही किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले से ही इस बात के लिए विभाग पूरी तरह तैयार रहता है और हमेशा यह ध्यान दिया जाता है कि किसी भी शख्स को पीने के पानी की किल्लत न झेलनी पड़े।

Hindi News / Ghaziabad / VIDEO: Ghaziabad में लोगों को पीने के पानी मुहैया कराने के लिए प्रशासन तैयार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.