scriptगाजियाबाद में पानी की पाइप लाइन फटने से सड़क बनी तालाब, हजारों लीटर पानी बर्बाद | water pipeline burst in Ghaziabad and Road becomes pond | Patrika News
गाज़ियाबाद

गाजियाबाद में पानी की पाइप लाइन फटने से सड़क बनी तालाब, हजारों लीटर पानी बर्बाद

गाजियाबाद में गुरुवार को सुबह पीने के पानी की पाइपलाइन फट गई है। इसकी वजह से सड़क पर पानी भर गया।

गाज़ियाबादNov 02, 2023 / 12:34 pm

Anand Shukla

water pipeline burst in Ghaziabad and Road becomes pond

पानी का पाइपलाइन फटने से सड़क ही तालाब बन गई।

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में पीने के पानी की पाइपलाइन फट गई है। इसके चलते लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। साथ ही सड़क तालाब बन गई है। वहीं, एक तरफ गंग नहर बंद होने के बाद लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है, दूसरी तरफ कई घंटे से लगातार पानी बर्बाद हो रहा है।
गाजियाबाद में जहां एक तरफ पानी की सप्लाई 24 घंटे में एक बार की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ पाइप लाइन फटने से लाखों लीटर पानी सड़कों पर भर गया। इससे सड़क दरिया में तब्दील हो गई और कई कॉलोनियों में इसका पानी भर गया।
यह भी पढ़ें

अमित शाह और जेपी नड्डा की अध्यक्षता में कल दिल्ली में बैठक, सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम भी रहेंगे मौजूद

24 घंटे में एक बार हो रही पानी की सप्लाई
लोगों का आरोप है कि जीडीए अधिकारियों की लापरवाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इंदिरापुरम में पाइप लाइन फटने की शिकायत करने के बावजूद यहां कोई मरम्मत करने नहीं आया। बता दें कि इंदिरापुरम में पानी की सप्लाई गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आती है। गाजियाबाद की अधिकांश कॉलोनी में पानी की सप्लाई सीमित कर दी गई है, जहां पानी की सप्लाई आम दिनों में दो बार सुबह और शाम की जाती है। वहीं गंगनहर की सफाई के चलते पानी की सप्लाई 24 घंटे में एक बार हो रही है।
14 नवंबर के बाद होगी पानी सप्लाई
26 अक्टूबर से गंगनहर से पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है। अब यह 14 नवंबर के बाद ही बहाल हो पाएगी। बता दें कि गंगनहर में सफाई का कार्य चल रहा है। जिस वजह से गाजियाबाद में पानी की सप्लाई 24 घंटे में एक बार की जा रही है। जिसके लिए जीडीए और नगर निगम मिलकर वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए लोगों को पानी उपलब्ध करा रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ पानी का लीकेज भी एक बड़ी समस्या है। जगह-जगह पानी की पाइप लाइन फटने से समय पर इसकी मरम्मत नहीं होने पर लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है।

Hindi News / Ghaziabad / गाजियाबाद में पानी की पाइप लाइन फटने से सड़क बनी तालाब, हजारों लीटर पानी बर्बाद

ट्रेंडिंग वीडियो