गाज़ियाबाद

UP के इस शहर में लगी बोली, 0001 वीआईपी नंबर कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

गाजियाबाद में वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन बोली लगी
0001 समेत कई वीआईपी नंबरों के लिए लगी ऊंची बोली

गाज़ियाबादMay 10, 2019 / 11:51 am

lokesh verma

UP के इस शहर में लगी बोली, 0001 वीआईपी नंबर कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

गाजियाबाद. परिवहन विभाग को ऑनलाइन वीआईपी नंबर बुक करने का सिस्टम बेहद रास आ रहा है, क्योंकि लगातार वीआईपी नंबर लेने के लिए लोग मोटी रकम विभाग में जमा कर रहे हैं। जहां एक तरफ लखनऊ में हाल में ही वीआईपी नंबर 11 लाख रुपए में बिका है तो वहीं गाजियाबाद में वीआईपी नंबर 0001 करीब दो लाख में बिका है।
यह भी पढ़ें

10 May 1857 Gadar: भारतीय सैनिकों ने लोगों के साथ मिलकर अंग्रेजों को सिखाया था सबक

एआरटीओ विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि ई-नीलामी प्रक्रिया के चलते एक सीरीज शुरू हो चुकी है।उन्होंने बताया कि पहले चरण में कुल 11 वीआईपी नंबर हैं, जिनमें से 0001 नंबर के लिए वैशाली में रहने वाले अनिल कुमार यादव ने अपनी गाड़ी इनोवा क्रिस्टा के लिए ऑनलाइन बोली लगाते हुए 1,98,500 में खरीदा है। इसके अलावा 0005 नंबर 47,500 में बिका हे तो वहीं 0009 नंबर 27 हजार में, 0011 नंबर 16 हजार में बिका है। इसके अलावा 018 नम्बर 12 हजार और 0027 नंबर 10,500 में बिका है। जबकि 0077 नम्बर की बोली 9,500 रुपये लगी है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 0101 नंबर 3,500 में, 0222 नंबर 7,500 और 2277 नंबर 6,500 में जबकि 6000 नंबर के लिए 15,500 की बोली लगी है।
यह भी पढ़ें

VIDEO: मासूम बच्ची को बहला कर ले गया घर,भागकर आई बच्ची ने बताया- अंकल ने ये कह कर ले गए अपने साथ

उन्होंने बताया कि जबसे विभाग द्वारा वीआईपी नंबर के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू की है। इससे काफी झंझट दूर हो गया है। साथ ही विभाग को इससे अलग से आमदनी हो रही है।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App

Hindi News / Ghaziabad / UP के इस शहर में लगी बोली, 0001 वीआईपी नंबर कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.