यह भी पढ़ेंः देश के भविष्य से खिलवाड़ः यूपी के इस शहर में 12 स्कूलों में पढ़ाते हैं सिर्फ 6 शिक्षक
29 जुलाई को होने जा रही एलटी ग्रेड शिक्षकों की लिखित परीक्षा के लिए आयोग ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। आयोग के मुताबिक परीक्षा के लिए छात्रों को केवल ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन इस्तेमाल करना होगा। इस परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र पर छात्रों को केवल चप्पल या सैंडल पहनकर आना होगा। इसके अलावा छात्रों के लिए बैन की गई वस्तुओं की पूरी लिस्ट जारी की गई है। परीक्षा केन्द्र पर इस्तेमाल के लिए प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची के मुताबिक छात्रों को ग्राफ शीट, कैलकुलेटर, स्लाइड रूल्स, मोबाइल फोन, पेजर, जूते-मोजे, हाथ के बैंड, इलेक्ट्रानिक डिवाइस लाना प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा चेहरे को ढंककर परीक्षा में आने पर भी रोक रहेगी। साथ ही बालों को बांधने का क्लेचर, बक्कल, घड़ी, हाथ में पहनने का बैंड, धूप में पहनने वाले चश्मे, पर्स, वायलेट, टोपी और बेल्ट भी पहनकर आने की इजाजत नहीं होगी। इसके अलावा इस परीक्षा में छात्र ओएमआर में व्हाइटनर, रबड़ और ब्लेड का प्रयुक्त करने पर भी रोक रहेगी। आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक छात्रों को परीक्षा केंद्र पर आधा घंटे पहले पहुंचना होगा। छात्रों को केंद्र पर अधिकतम दस मिनट की देरी से ही एंट्री की अनुमति होगी। परीक्षा 11.30 से 1.30 बजे तक होगी।
प्रवेश-पत्र पर फोटो नहीं तो यह करें
अगर किसी परीक्षार्थी के प्रवेश-पत्र पर फोटो या हस्ताक्षर प्रिंटेड नहीं हो या फोटो अस्पष्ट हों या फिर निर्धारित साइज से छोटी है तो ऐसी स्थिति में उन्हें परीक्षा केंद्रों पर दो फोटो और कोई एक आईडी प्रूफ लेकर आना होगा। आईडी प्रूफ में छात्र पेन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी और आधार कार्ड से कोई एक अपने साथ लेकर जा सकते हैं।