UP Schools Closed: 18 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, DM का आदेश जारी
Winter Holiday Extended: प्रदेश के कई जिलों में भीषण सर्दी और कोहरे को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है। आइए देखते हैं कि किस जिले में कितने दिन की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।
UP School Holiday 2025: उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर जारी है। बारिश और ठंड की वजह से जनजीवन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में ठंड को देखते हुए तीन जिलों में आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।
बरेली में आगे बढ़ी शीतकालीन अवकाश
बरेली जिले में पड़ रही भीषण ठंड को ध्यान में रखते हुए डीएम रविंद्र कुमार ने कक्षा एक से आठ तक के सभी सरकारी, निजी, परिषदीय स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। इसके साथ ही, जिले के सभी स्कूलों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
बदायूं में 17 जनवरी को खुलेंगे स्कूल
बदायूं में डीएम निधि श्रीवास्तव के आदेश पर बीएसए वीरेंद्र पाल सिंह ने जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में दो दिन छुट्टी रहेगी। यानी 15 और 16 जनवरी को कक्षा आठ तक के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।
शाहजहांपुर में बंद रहेंगे स्कूल
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शाहजहांपुर में 8 तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। स्कूल 15 और 16 जनवरी को बंद रहेंगे और 17 जनवरी को खुलेंगे। वहीं, कक्षा नौ से 12वीं तक की कक्षाएं को ऑनलाइन चलाने या सुबह 10 चलाने को कहा गया है।
गाजियाबाद में ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिले के सभी स्कूल 15,16,17 और 18 जनवरी को बंद रहेंगे। यह आदेश सिर्फ कक्षा 8 तक की कक्षाओं के लिए सीमित है।
गोरखपुर में 15 जनवरी को अवकाश
गोरखपुर में प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया है। यह आदेश प्राइवेट और सरकारी दोनों स्कूलों के लिए है। अब 16 जनवरी को स्कूल अपने समय के मुताबिक खुलेंगे।
मुरादाबाद में स्कूलों में अवकाश
मुरादाबाद जिले में प्रशासन ने ठंड को कोहरे को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूलों में छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया है। आदेश के मुताबिक, जिले के 8वीं तक के विद्यालय 17 जनवरी को खुलेंगे।